Hindi

Salaar के बाद SRK की Dunki ने की बंपर कमाई, इतने CR की एडवांस बुकिंग

Hindi

डंकी की एडवांस बुकिंग शुरु

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग बंपर नोट पर खुल गई है।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी की हुई बंपर एडवांस बुकिंग

शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की अपकमिंग फिल्म डंकी ने महज पांच घंटे में 1 करोड़ रुपये एडवांस बुकिंग   का आंकड़ा पार कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की साल 2023 में तीसरी फिल्म

पठान और जवान की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद, शाहरुख खान इस साल अपनी तीसरी रिलीज डंकी का इंतजार कर रहे हैं।

Image credits: Red Chillies Entertainment
Hindi

किंग खान ने ट्वीट कर दी जानकारी

शनिवार शाम को शाहरुख खान ने ऐलान किया कि 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली उनकी फिल्म की एडवांस बुकिंग खोल दी गई है । इसके बाद फैंस अपने टिकट बुक करने के लिए दौड़ पड़े ।

Image credits: instagram
Hindi

धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार

केवल पांच घंटों के भीतर, SRK-स्टारर डंकी ने एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इससे पहले इसकी बहुत धीमी शुरुआत हुई थी ।  

Image credits: instagram
Hindi

Sacnilk ने शेयर किए आंकड़े

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk एंटरटेनमेंट ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "#Dunki ने भारत में ओपनिंग डे पर 1 करोड़ एडवांस बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया।"

Image credits: instagram
Hindi

राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान आए साथ

हिरानी काफी लंबे वक्त से किंग खान के साथ काम करना चाहते थे, तकरीबन  बीस साल बाद शाहरुख और हिरानी साथ आए हैं।

Image credits: Red Chillies Entertainment
Hindi

राजकुमार हिरानी की सुपरहिट फिल्में

राजकुमार हिरानी और एसआरके पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।  इससे पहले हिरानी ने 3 इडियट्स, पीके, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहे मुन्नाभाई और संजू का डायरेक्शन किया है।

Image credits: Red Chillies Entertainment
Hindi

डंकी की स्टार कास्ट

डंकी में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर और बोमन ईरानी भी लीड किरदार में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी और सालार की होगी टक्कर

डंकी बॉक्स ऑफिस पर प्रभास, पृथ्वी सुकुमारन और प्रशांत नील की सालार के साथ टकराएगी । 

Image credits: instagram
Hindi

सालार की एडवांस बुकिंग

सालार की एडवांस बुकिंग भी डंकी के बराबर ही है। प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू और श्रुति हासन की मूवी ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 1 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया है।

Image credits: twitter

इन 9 फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 800 CR+, TOP 3 से बॉलीवुड गायब

BOX OFFICE पर आखिरी दिन गिन रही Animal फिर भी पठान-जवान-Tiger 3 से आगे

Salaar ने रिलीज से पहले कमाए इतने CR, SRK की डंकी के लिए खतरे की घंटी

फ्लाइट अटेंडेंट को Bobby Deol ने शोल्डर तो RK ने इस जगह दिया ऑटोग्राफ