प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन-स्टारर सालार पार्ट वन: सीजफायर ( Salaar Part One: Ceasefire), एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।
भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ( Sacnilk ) के आंकड़े जारी किए हैं।
Sacnilk के मुताबिक सालार ने पूरे भारत में सभी भाषाओं में 50,000 टिकट बेचे हैं और 12 घंटों में 1.05 करोड़ रुपये कमाए हैं।
पोर्टल ने आगे बताया कि सालार ने तेलुगु में सबसे ज्यादा टिकट बेची हैं। इस रीज़न में प्रभास की फिल्म ने 35K से अधिक टिकट बेचकर 80 लाख की कमाई की है।
सालार ने मलयालम वर्जन ने 2 लाख से अधिक की कमाई की है। इस रीजन में पुथ्वी कुमारन की मूवी ने 13K टिकट बेचे हैं।
सालार ने हिंदी बेल्ट से एडवांस बुकिंग के जरिए 2 लाख रुपये की कमाई की है, इस मूवी के 972 टिकट बेचे हैं।
शाहरुख खान की डंकी के लिए प्रभास की सालार बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एसआरके की मूवी के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में डंकी के महज़ 14 टिकट बिके हैं। इस मूवी ने 2320 रुपये जुटाए हैं।
फ्लाइट अटेंडेंट को Bobby Deol ने शोल्डर तो RK ने इस जगह दिया ऑटोग्राफ
सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था एक्टर, गिफ्ट में मिला वॉशरूम
दो मोतियों पर टिकी Triptii Dimri की चोली, वेडिंग लुक हो रहा वायरल
भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार, 12 साल में 19 डिजास्टर, सिर्फ 1 हिट