Hindi

Salaar ने रिलीज से पहले कमाए इतने CR, SRK की डंकी के लिए खतरे की घंटी

Hindi

Salaar Part One: Ceasefire 22 दिसंबर को होगी रिलीज़

प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन-स्टारर सालार पार्ट वन: सीजफायर ( Salaar Part One: Ceasefire), एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: instagram
Hindi

प्रभास की मूवी की शुरु हुई बुकिंग

भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग जोर-शोर से शुरू हो गई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क ( Sacnilk ) के आंकड़े जारी किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

सालार की एडवांस बुकिंग

Sacnilk के मुताबिक सालार ने पूरे भारत में सभी भाषाओं में 50,000 टिकट बेचे हैं और 12 घंटों में 1.05 करोड़ रुपये कमाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

सालार ने तेलगू में किया बंपर कलेक्शन

पोर्टल ने आगे बताया कि सालार ने तेलुगु में सबसे ज्यादा टिकट बेची हैं। इस रीज़न में प्रभास की फिल्म ने 35K से अधिक टिकट बेचकर 80 लाख की कमाई की है।

Image credits: social media
Hindi

मलयालम में बेचे इतने टिकट

सालार ने मलयालम वर्जन ने 2 लाख से अधिक की कमाई की है। इस रीजन में पुथ्वी कुमारन की मूवी ने 13K टिकट बेचे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सालार ने हिंंदी रीज़न में जुटाया इतना कलेक्शन

सालार ने ​​हिंदी बेल्ट से एडवांस बुकिंग के जरिए 2 लाख रुपये की कमाई की है, इस मूवी के 972 टिकट बेचे हैं।

Image credits: twitter
Hindi

Salaar vs Dunki

शाहरुख खान की डंकी के लिए प्रभास की  सालार बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी क बिके महज़ इतने टिकट

दरअसल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एसआरके की मूवी के पहले दिन की एडवांस बुकिंग में डंकी के महज़ 14 टिकट बिके हैं। इस मूवी ने 2320 रुपये जुटाए हैं।

Image credits: instagram

फ्लाइट अटेंडेंट को Bobby Deol ने शोल्डर तो RK ने इस जगह दिया ऑटोग्राफ

सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था एक्टर, गिफ्ट में मिला वॉशरूम

दो मोतियों पर टिकी Triptii Dimri की चोली, वेडिंग लुक हो रहा वायरल

भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार, 12 साल में 19 डिजास्टर, सिर्फ 1 हिट