Hindi

भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार, 12 साल में 19 डिजास्टर, सिर्फ 1 हिट

Hindi

कॉमेडी फिल्मों में रहे हिट

फिरोज खान का के बेटे फरदीन खान में अच्छा कॉमेडी सेंस था । नो एंट्री जैसी फिल्मों में को- एक्टर के तौर पर अच्छी एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला । 

Image credits: social media
Hindi

21 मूवी में बस 2 ही हिट

फरदीन खान की 21 फिल्मों में से केवल 2 ही हिट रही है । इसमें भी सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे सितारों ने पूरा क्रेडिट बटोर लिया था ।

Image credits: social media
Hindi

फिरोज खान बेटे को नहीं बना पाए स्टार

फिरोज खान बेटे फरदीन खान को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की पहली फिल्म 'प्रेम अगन' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ली, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई।

Image credits: social media
Hindi

लगातार 15 फिल्में दी फ्लॉप

एक्टर की लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गईं थीं। उनका करियर लगभग डूबने ही वाला था तभी साल 2007 में मल्टीस्टारर फिल्म 'हे बेबी' रिलीज हुई, जो हिट रही।

Image credits: social media
Hindi

नो एंट्री का बंट गया क्रेडिट

फरदीन खान के करियर की कुछ फिल्में ही हिट रही हैं। जिसमें नो एंट्री में सलमान खान, अनिल कपूर ने पूरा क्रेडिट ले लिया था।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन खान की मूवी ने की बंपर कमाई

हे बेबी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, विद्या बालन, फरदीन खान, अनुपम खेर और बोमन ईरानी थे। 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपये कमाए थे।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन खान ने दी लगातार फ्लॉप फिल्में

'हे बेबी' के बाद फरदीन खान की अगली 3 फिल्में 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' भी फ्लॉप रहीं थीं।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन खान की फिल्म रही ऐवरेज

फरदीन खान की 2009 में आई फिल्म 'ऑल द बेस्ट' ऐवरेज चली थी । इसके बाद सुष्मिता सेन के साथ उनकी फिल्म 'दूल्हा मिल गया' रिलीज़ हुई थी। इसके बाद वे 13 साल तक फिल्मों से दूर रहे।

Image credits: social media
Hindi

फरदीन खान का लीड रोल

अब 49 साल के फरदीन खान थ्रिलर फिल्म 'विस्फोट' से वापसी कर रहे हैं। इसमें वो लीड रोल में नज़र आएंगे।

Image credits: social media

2024 में इन 6 मूवीज से खूब नोट छापेंगे अक्षय कुमार, 3 आएंगी 2025 में

आमने- सामने आए Aishwarya Rai और बच्चन फैमिली, चेहरों ने कही पूरी कहानी

Report: सास से बातचीत बंद, इनसे खटपट, ऐश्वर्या राय ने छोड़ा बच्चन हाउस

देश का सबसे सक्सेफुल डायरेक्टर, नहीं दी 1 FLOP, सभी मूवीज 100 CR पार