भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार, 12 साल में 19 डिजास्टर, सिर्फ 1 हिट
Bollywood Dec 16 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
कॉमेडी फिल्मों में रहे हिट
फिरोज खान का के बेटे फरदीन खान में अच्छा कॉमेडी सेंस था । नो एंट्री जैसी फिल्मों में को- एक्टर के तौर पर अच्छी एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें इसका क्रेडिट नहीं मिला ।
Image credits: social media
Hindi
21 मूवी में बस 2 ही हिट
फरदीन खान की 21 फिल्मों में से केवल 2 ही हिट रही है । इसमें भी सलमान खान, अनिल कपूर, अक्षय कुमार और विद्या बालन जैसे सितारों ने पूरा क्रेडिट बटोर लिया था ।
Image credits: social media
Hindi
फिरोज खान बेटे को नहीं बना पाए स्टार
फिरोज खान बेटे फरदीन खान को बॉलीवुड का अगला सुपरस्टार बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने अपने बेटे की पहली फिल्म 'प्रेम अगन' के डायरेक्शन की जिम्मेदारी ली, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई।
Image credits: social media
Hindi
लगातार 15 फिल्में दी फ्लॉप
एक्टर की लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गईं थीं। उनका करियर लगभग डूबने ही वाला था तभी साल 2007 में मल्टीस्टारर फिल्म 'हे बेबी' रिलीज हुई, जो हिट रही।
Image credits: social media
Hindi
नो एंट्री का बंट गया क्रेडिट
फरदीन खान के करियर की कुछ फिल्में ही हिट रही हैं। जिसमें नो एंट्री में सलमान खान, अनिल कपूर ने पूरा क्रेडिट ले लिया था।
Image credits: social media
Hindi
फरदीन खान की मूवी ने की बंपर कमाई
हे बेबी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, विद्या बालन, फरदीन खान, अनुपम खेर और बोमन ईरानी थे। 30 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 83 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image credits: social media
Hindi
फरदीन खान ने दी लगातार फ्लॉप फिल्में
'हे बेबी' के बाद फरदीन खान की अगली 3 फिल्में 'डार्लिंग', 'जय वीरू' और 'लाइफ पार्टनर' भी फ्लॉप रहीं थीं।
Image credits: social media
Hindi
फरदीन खान की फिल्म रही ऐवरेज
फरदीन खान की 2009 में आई फिल्म 'ऑल द बेस्ट' ऐवरेज चली थी । इसके बाद सुष्मिता सेन के साथ उनकी फिल्म 'दूल्हा मिल गया' रिलीज़ हुई थी। इसके बाद वे 13 साल तक फिल्मों से दूर रहे।
Image credits: social media
Hindi
फरदीन खान का लीड रोल
अब 49 साल के फरदीन खान थ्रिलर फिल्म 'विस्फोट' से वापसी कर रहे हैं। इसमें वो लीड रोल में नज़र आएंगे।