Hindi

देश का सबसे सक्सेफुल डायरेक्टर, नहीं दी 1 FLOP, सभी मूवीज 100 CR पार

Hindi

बॉलीवुड के हिट डायरेक्टर्स

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई शानदार डायरेक्टर्स है, लेकिन करन जौहर एक ऐसे निर्देशक हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हमेशा हिट रहे। उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी।

Image credits: instagram
Hindi

25 साल से फिल्में बना रहे करन जौहर

करन जौहर पिछले 25 साल से फिल्में बना रहे है। और उन्होंने जब-जब भी फिल्म को डायरेक्ट किया वो सुपरहिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

1998 में किया था करन जौहर ने डेब्यू

करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर 1998 में डेब्यू किया था। उनकी पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और 107 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की दूसरी ब्लॉकबस्टर

करन जौहर ने 2001 में अपनी दूसरी फिल्म कभी खुशी कभी गम डायरेक्ट की। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म ने 136 करोड़ कमाए थे।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की फिल्में 100 करोड़ पार

करन जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना (113 करोड़), माई नेम इज खान (23 करोड़) स्टूडेंट ऑफ द ईयर (107 करोड़), ए दिल है मुश्किल (240 करोड़) 100 करोड़ पार हुई।

Image credits: instagram
Hindi

इस साल आई करन जौहर की फिल्म 300 Cr पार

आपको बता दें कि इस साल आई करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानीकी प्रेम कहानी तो 300 करोड़ पार हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 355 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की संपत्ति

करन जौहर की गिनती देश के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में की जाती है। उनके पास करीब 1700 करोड़ की संपत्ति है। वे अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्में बनाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करन जौहर की अपकमिंग फिल्में

करन जौहर की अपकमिंग फिल्में मेरे मेहबूब मेरे सनम, योद्धा, मिस्टर एंड मिसेज माही, जिगरा हैं। करन इन सभी फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टर भी हैं करन जौहर

करन जौहर सिर्फ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ही नहीं बल्कि एक्टर भी है। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कल हो ना हो, फैशन, बॉम्बे वेलवेट, शानदार जैसी अन्य फिल्मों में काम किया है।

Image credits: instagram

क्या अनुष्का शर्मा, Virat Kohli ने कर दिया दूसरी प्रेगनेंसी का ऐलान ?

2024 में नहीं दिखेंगे सलमान-SRK, 6 हीरो करेंगे धमाल,1 पड़ेगा सबपर भारी

5000 Cr + है सलमान खान के परिवार की संपत्ति, कौन फैमिली में सबसे रईस?

Shreyas Talpade ही नहीं इन 5 Celeb को भी कम उम्र में आया हार्ट अटैक