बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो कई शानदार डायरेक्टर्स है, लेकिन करन जौहर एक ऐसे निर्देशक हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हमेशा हिट रहे। उन्होंने एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी।
करन जौहर पिछले 25 साल से फिल्में बना रहे है। और उन्होंने जब-जब भी फिल्म को डायरेक्ट किया वो सुपरहिट रही।
करन जौहर ने बतौर डायरेक्टर 1998 में डेब्यू किया था। उनकी पहली निर्देशित फिल्म कुछ कुछ होता है थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और 107 करोड़ कमाए थे।
करन जौहर ने 2001 में अपनी दूसरी फिल्म कभी खुशी कभी गम डायरेक्ट की। ये फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। फिल्म ने 136 करोड़ कमाए थे।
करन जौहर की फिल्म कभी अलविदा ना कहना (113 करोड़), माई नेम इज खान (23 करोड़) स्टूडेंट ऑफ द ईयर (107 करोड़), ए दिल है मुश्किल (240 करोड़) 100 करोड़ पार हुई।
आपको बता दें कि इस साल आई करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानीकी प्रेम कहानी तो 300 करोड़ पार हुई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 355 करोड़ का कलेक्शन किया था।
करन जौहर की गिनती देश के सबसे अमीर डायरेक्टर्स में की जाती है। उनके पास करीब 1700 करोड़ की संपत्ति है। वे अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्में बनाते हैं।
करन जौहर की अपकमिंग फिल्में मेरे मेहबूब मेरे सनम, योद्धा, मिस्टर एंड मिसेज माही, जिगरा हैं। करन इन सभी फिल्मों के प्रोड्यूसर हैं।
करन जौहर सिर्फ डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ही नहीं बल्कि एक्टर भी है। उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कल हो ना हो, फैशन, बॉम्बे वेलवेट, शानदार जैसी अन्य फिल्मों में काम किया है।