Hindi

दो मोतियों पर टिकी Triptii Dimri की चोली, वेडिंग लुक हो रहा वायरल

Hindi

वेडिंग के लिए तैयार हुईं तृप्ति डिमरी

एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी वेडिंग में शिरकत करने से पहले फोटोशूट कराया है। इस खास मौके के लिए  उन्होंने ऑफ व्हाइट लहंगा पहना था ।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी ने बिखेरी मोतियों की चमक

मोतियों से सजे इस व्हाइट लंहगे के साथ ऐसेसरीज  भी मैच की गई है।   तृप्ति डिमरी बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी ।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

ट्रेडिशनल लुक में परी जैसी दिखी तृप्ति डिमरी

तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी का स्टनिंग लुक

व्हाइट पर्ल से सजे इस ऑफ व्हाइट लहंगे को तृप्ति ने नेट दुपट्टा, नेकलेस और मैसी हेयरस्टाइल से कंपलीट किया है।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी का हॉट अंदाज़

तृप्ति डिमरी की चोली केवल दो मोतियों पर टंगी है। जिसमें वे अपने क्लीवेज फ्लान्ट करती दिख रही हैं।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी ने दिखाई अदाएं

वेडिंग लुक के लिए तृप्ति डिमरी ने कई एंगल से पोज दिए हैं।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी को इस फिल्म ने दिलाई पहचान

तृप्ति डिमरी ने एनिमल से पहले काला, बुलबुल और लैला मजनू जैसी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखाया है ।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी ने हासिल की ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी

एनिमल स्टार तृप्ति डिमरी ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल में कैमियो किया था । इसके बाद वे नई नेशनल क्रश बन गई हैं ।

Image credits: Triptii Dimrii instagram
Hindi

तृप्ति डिमरी का वर्क फ्रंट

एक्टर विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।

Image credits: Triptii Dimrii instagram

भारत का सबसे बड़ा फ्लॉप स्टार, 12 साल में 19 डिजास्टर, सिर्फ 1 हिट

2024 में इन 6 मूवीज से खूब नोट छापेंगे अक्षय कुमार, 3 आएंगी 2025 में

आमने- सामने आए Aishwarya Rai और बच्चन फैमिली, चेहरों ने कही पूरी कहानी

Report: सास से बातचीत बंद, इनसे खटपट, ऐश्वर्या राय ने छोड़ा बच्चन हाउस