फिल्मों में एक्शन और स्टंट सीक्वेंस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। कभी- कभी ये रकम किसी मीडियम बजट की फिल्म से ज्यादा होता है।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 200 करोड़ में शूट हुई प्रभास की फिल्म में आठ मिनट के एक्शन सीन शूट किया गया है। इसमें 20 करोड़ रुपए खर्च हुए है।
प्रशांत नील की इस मूवी में एक एक्शन सीन में 750 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हवा उड़ती गाड़ियां और एक्शन सीन फिल्माने पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है।
साहो फिल्म के एक्शनसीन पर अब तक की सबसे ज्यादा रकम खर्च की गई थी। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने खुलासा किया कि फिल्म के आठ मिनट के सीन पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
पूरी फिल्म को लगभग 250 करोड़ के बजट में शूट किया गया था। कथित 70 करोड़ के सीन को द लास्ट समुराई जैसी मूवी के डायरेक्टर पेंग झांग ने डिजाइन किया था।
प्रभास की बाहुबली 2 के क्लाइमेक्स वाले एक्शन सीन को 30 करोड़ के बजट में शूट किया गया था । इतने बजट में द केरल स्टोरी बन गई थी ।
बाहुबली 2: द कन्क्लूजन फिल्म ने 511.30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। इसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाकर दियाा था।
रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर सिंघम थ्रीक्वल के एक्शन सीन के लिए 25 करोड़ खर्च किए हैं।
Singham Again के क्लाइमेक्स में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं। अर्जुन कपूर भी इस हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस का हिस्सा हैं।
एस शंकर की दो लैंग्वेज में बनी फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत के क्लाइमेक्स फाइट सीन पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।