Hindi

70 CR का फाइट सीन, इन 5 फिल्मों के Climax पर खर्च हुए 165 करोड़

Hindi

एक्शन सीन पर पानी की तरह बहाया जाता है पैसा

फिल्मों में एक्शन और स्टंट सीक्वेंस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। कभी- कभी ये रकम किसी मीडियम बजट की फिल्म से ज्यादा होता है।

Image credits: twitter
Hindi

Salaar का एक्शन सीन - 20 करोड़

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक 200 करोड़ में शूट हुई प्रभास की फिल्म में आठ मिनट के एक्शन सीन शूट किया गया है। इसमें 20 करोड़ रुपए खर्च हुए है।

Image credits: instagram
Hindi

एक्शन सीन में सैकड़ों गाड़ियों फूंकी गईं

प्रशांत नील की इस मूवी में एक एक्शन सीन में 750 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हवा उड़ती गाड़ियां और एक्शन सीन फिल्माने पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है।

Image credits: Facebook
Hindi

Saaho का फाइट सीन- 70 करोड़

साहो फिल्म के एक्शनसीन पर अब तक की सबसे ज्यादा रकम खर्च की गई थी। फिल्म के सिनेमैटोग्राफर ने खुलासा किया कि फिल्म के आठ मिनट के सीन पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।

Image credits: instagram
Hindi

पेंग झांग ने किया डिजाइन

पूरी फिल्म को लगभग 250 करोड़ के बजट में शूट किया गया था। कथित 70 करोड़ के सीन को द लास्ट समुराई जैसी मूवी के डायरेक्टर पेंग झांग ने डिजाइन किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Baahubali 2: The Conclusion

प्रभास की बाहुबली 2 के क्लाइमेक्स वाले एक्शन सीन को 30 करोड़ के बजट में शूट किया गया था । इतने बजट में द केरल स्टोरी बन गई थी ।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली ने की बंपर कमाई

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन फिल्म ने 511.30 करोड़ से अधिक का कलेक्शन किया था। इसने बजट से कई गुना ज्यादा कमाकर दियाा था। 

Image credits: instagram
Hindi

Singham Again का क्लाइमेक्स सीन

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर सिंघम थ्रीक्वल के एक्शन सीन के लिए 25 करोड़ खर्च किए हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

Singham Again की पूरी स्टार कास्ट आएगी नज़र

Singham Again के क्लाइमेक्स  में अजय देवगन, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ शामिल हैं। अर्जुन कपूर भी इस हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस का हिस्सा हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

2.0 का Akshay Kumar और Rajinikanth फाइट सीन - 20 करोड़

एस शंकर की दो लैंग्वेज में बनी फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार और रजनीकांत के क्लाइमेक्स फाइट सीन पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

Image Credits: Twitter