Hindi

इस एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन, Om Puri को बताया था बदसूरत, NSD छोड़ने कहा

Hindi

बिंदास एक्ट्रेस हैं शबाना आज़मी हैं

शबाना आज़मी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी भी चीज के बारे में अपनी राय रखने से कभी नहीं कतराती हैं। वह हर मुद्दे पर मुखर होकर अपने मन की बात कहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

द अनुपम खेर शो में पहुंचे नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी

नसीरुद्दीन शाह और ओम पुरी एक बार अनुपम खेर के चैट शो, द अनुपम खेर शो में दिखाई दिए, जहां उन्होंने शबाना आजमी द्वारा 'बदसूरत' कहे जाने के बारे में खुल कर बात की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

अनुपम खेर शो में यादें हुई ताजा़

अनुपम खेर शो में नसीरुद्दीन शाह और ओमपुरी ने शबाना आज़मी के साथ नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा किया था।

Image credits: social media
Hindi

शबाना आज़मी ने लगाई नसीर ओमपुरी की क्लास

शो में नसीर ने बताया कि वो कह रही थी “क्या इतने बदसूरत इंसान, कैसे जुर्रत कर सकते हैं एक्टर बनने की ? हिम्मत कैसे हुई तुम्हारी यहां आने की ।

Image credits: Instagram
Hindi

शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन के सामने हो जाते थे डिप्रेस

अनुपम खेर ने जब दोनों से पूछा कि क्या उन्हें अपने लुक को लेकर कोई मुश्किल है, तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा हां, खासकर जब शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ बच्चन सीन में दिखाई देते थे।

Image credits: Getty
Hindi

अमिताभ बच्चन को मानते थे कंपलीट एक्टर

अमिताभ बच्चन के लिए नसीर ने कहा कि “वे सिर्फ अट्रेक्टिव फेस के ही नहीं थे, उनमें कैरेक्टर भूमिकाएं निभाने की भी काबिलियत थी।

Image credits: Getty
Hindi

नसीरुद्दीन शाह को पता थी अपनी हकीकत

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मुझे पता था कि मैं किसी फिल्म स्टार की तरह नहीं दिखता था। मुझे ये एक्सेप्ट करने में थोड़ा मुश्किल, लेकिन आखिरकार हमें हर हाल में काम करना था ।

Image credits: Getty
Hindi

नसीरुद्दीन शाह ने बताई अपना स्ट्रेंथ

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि जहां तक ​​सुन्दरता का सवाल है, मैं जानता था कि तुम उतने ही सुन्दर हो जितना तुम महसूस करते हो। मुझे लगता है कि यह एक्युअल में सेल्फ कॉन्फीडेंस का सवाल है।

Image credits: Getty
Hindi

शबाना आज़मी और नसीर की फिल्में

शबाना आज़मी ने मासूम, स्पर्श, मंडी और निशांत में नसीरुद्दीन शाह के साथ स्क्रीन शेयर की है।

Image credits: Getty

ये हैं दाऊद इब्राहिम की Ex-गर्लफ्रेंड? जिसके लिए डॉन ने किया था मर्डर

इन 12 फिल्मों ने डुबाई दिग्गजों की लुटिया, लगवा दिया महाफ्लॉप का ठप्पा

SRK की Dunki का बजा डंका, ओपनिंग डे पर कमाएगी इतने करोड़ !

Aishwarya Rai से रिश्ता खत्म करने बेटे को दी थी सलाह,एक्टर का खुलासा