Hindi

ये हैं दाऊद इब्राहिम की Ex-गर्लफ्रेंड? जिसके लिए डॉन ने किया था मर्डर

Hindi

फिल्म इंडस्ट्री से रहा दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन

दाऊद इब्राहिम का कनेक्शन फिल्म इंडस्ट्री के साथ काफी गहरा रहा है। 90 के दशक में ना केवल वह मुंबई का सबसे पावरफुल आदमी था, बल्कि सेलेब्स के साथ भी उसका संबंध था।

Image credits: Facebook
Hindi

एक एक्ट्रेस, जिसे बताया गया दाऊद की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड में एक ऐसी हीरोइन हुई, जिसे दाऊद इब्राहिम की गर्लफ्रेंड बताया जाता था। कहा यहां तक जाता है कि दाऊद ने एक्ट्रेस के लिए एक प्रोड्यूसर का मर्डर तक कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौन है यह एक्ट्रेस, जिसका नाम दाऊद के साथ जुड़ा

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम है अनिता अयूब। मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली अनिता 80 के दशक के अंत में भारत आईं और फिल्मों में काम करने लगीं।

Image credits: Facebook
Hindi

देव आनंद ने किया था अनिता अयूब को बॉलीवुड में लॉन्च

1993 में देव आनंद ने फिल्म 'प्यार का तराना' से अनिता को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। इससे पहले उन्होंने कई पाकिस्तानी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

1994 में दाऊद से जुड़ने लगा था अनिता अयूब का नाम

1994 में अनिता अयूब का नाम दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ने लगा था। दाऊद उस वक्त तक मुंबई बम धमाकों के बाद भारत छोड़कर दुबई भाग चुका था।

Image credits: Facebook
Hindi

अनिता अयूब ने किया था दाऊद संग रिश्ते से इनकार

अनिता अयूब ने 90 के दशक में कई रिपोर्ट्स में दाऊद इब्राहिम को डेट करने की ख़बरों का खंडन किया था। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने उनके रिश्ते पर एक तरह से मुहर लगा दी।

Image credits: Facebook
Hindi

दाऊद इब्राहिम ने एक प्रोड्यूसर को मौत के घाट उतारा

90 के दशक में दाऊद गैंग ने प्रोड्यूसर जावेद सिद्दिकी का मर्डर कर दिया। दावा किया जाता है कि जावेद ने अनिता को अपनी  फिल्म में कास्ट करने से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

अनिता पर लगे थे पाकिस्तानी जासूस होने के आरोप

90 के दशक में एक मैगजीन ने लिखा था कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने अनिता को पाकिस्तानी जासूस समझकर उनका बहिष्कार कर दिया था, जिसके बाद वे पाकिस्तान लौट गई थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

दो शादियां कर चुकी हैं अनिता अयूब

अनिता ने 90s में भारतीय बिजनेसमैन सुमिल पटेल से शादी की और न्यूयॉर्क चली गईं। दोनों का एक बेटा है। बाद में उन्होंने सुमिल से तलाक लेकर पाकिस्तानी बिजनेसमैन सुबक मजीद से निकाह किया।

Image credits: Facebook

इन 12 फिल्मों ने डुबाई दिग्गजों की लुटिया, लगवा दिया महाफ्लॉप का ठप्पा

SRK की Dunki का बजा डंका, ओपनिंग डे पर कमाएगी इतने करोड़ !

Aishwarya Rai से रिश्ता खत्म करने बेटे को दी थी सलाह,एक्टर का खुलासा

Madame Tussaud में लगे Ranveer Singh के स्टैच्यू पर मर मिटी 'साली'