Hindi

भागकर आधी रात की शादी, 24 साल बाद एक्टर से पत्नी ने अचानक मांगा तलाक

Hindi

53 साल के हुए सोहेल खान

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान 53 साल के हो गए हैं। वैसे तो सोहेल ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अपने दम पर एक भी हिट नहीं दे पाए।

Image credits: instagram
Hindi

1997 में शुरू किया सोहेल खान ने करियर

सोहेल खान ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर 1997 में की थी। उन्होंने फिल्म औजार बनाई थी, जो सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

2002 में सोहेल खान बने हीरो

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बनने के बाद 2002 में सोहेल खान एक्टर बने और फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म खास नहीं रही।

Image credits: instagram
Hindi

सोहेल खान की 21 फ्लॉप फिल्में

17 साल के करियर में सोहेल खान ने 21 फिल्मों में काम किया और इनमें से एक भी हिट नहीं हो पाई। 2019 के बाद वे किसी फिल्म में नहीं दिखें।

Image credits: instagram
Hindi

भागकर की थी सोहेल खान ने शादी

सोहेल खान ने फिल्म प्यार किया तो डरना क्या की शूटिंग के दौरान सीमा सचदेह से भागकर आधी रात को शादी की थी।

Image credits: instagram
Hindi

24 साल बाद पत्नी ने मांगा सोहेल खान से तलाक

24 साल साथ रहने के बाद एक दिन अचानक खबर आई कि सोहेल खान से पत्नी सीमा ने तलाक मांगा है। कपल का 2022 में तलाक हुआ। दोनों के 2 बेटे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोहेल खान-सीमा के तलाक की वजह

सीमा सचदेह ने एक इंटरव्यू में तलाक की वजह बताई थी कि वे लाइफ में ऐसी जगह पहुंच गई थी जहां उन्हें कोई डिसीजन लेना था। वे आगे बढ़ना चाहती थी और इसलिए तलाक का रास्ता चुना।

Image credits: instagram

क्या SRK के आगे टिक पाएंगे प्रभास,Dunki-Salaar के एक्टर्स में कितना दम

वह डायरेक्टर, जो हर बार ब्लॉकबस्टर देकर तोड़ता है अपना ही रिकॉर्ड

इस एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन, Om Puri को बताया था बदसूरत, NSD छोड़ने कहा

ये हैं दाऊद इब्राहिम की Ex-गर्लफ्रेंड? जिसके लिए डॉन ने किया था मर्डर