Bollywood

Animal में मुस्लिम विलेन क्यों बने बॉबी देओल? सामने आई असली वजह

Image credits: Social Media

'एनिमल' में बॉबी देओल का किरदार चर्चा में

जब से फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई है, तभी से इस फिल्म में बॉबी देओल द्वारा निभाया गया विलेन अबरार का किरदार चर्चा में है।

Image credits: Social Media

बॉबी देओल के किरदार को मुस्लिम क्यों रखा गया?

एक बातचीत में डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने 'एनिमल' में बॉबी देओल के किरदार को मुस्लिम रखने के पीछे की वजह बताई है।

Image credits: Social Media

संदीप रेड्डी वांगा ने क्या कुछ बताया?

संदीप ने Galatta Plus से कहा, "मैंने लोगों को इस्लाम या ईसाई धर्म अपनाते देखा है। लेकिन किसी को हिंदू धर्म में कन्वर्ट होते नहीं देखा। यही मैंने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया है।"

Image credits: Social Media

इस्लाम में कई शादियां कर सकते हैं : संदीप रेड्डी वांगा

बकौल संदीप, "इस्लाम में कई बीवियां हो सकती हैं। अलग-अलग चेहरे के कई कजिन्स हो सकते हैं। इसलिए मैंने इस किरदार को रखा। मेरा मुस्लिम को गलत तरीके से दिखाने का कोई इरादा नहीं था।

Image credits: Social Media

फिल्म में बॉबी देओल का किरदार मूक क्यों है?

फिल्म में अबरार (बॉबी देओल) अपने दादा की मौत के बाद सदमे में चला जाता है और आवाज़ खो देता है। बाद में उसका भाई मारा जाता है और वह रणविजय (रणबीर कपूर) के खिलाफ युद्ध छेड़ देता है।

Image credits: Social Media

फिल्म में मुस्लिम और सिख परिवार एक कैसे?

फिल्म में अबरार (मुस्लिम) और रणविजय (सिख) कजिन हैं। दरअसल, अबरार की फैमिली भी पहले कभी सिख ही होती है। लेकिन वे धर्म बदलकर मुस्लिम बन जाते हैं।

Image credits: Social Media

बेहद खूंखार है अबरार का किरदार

अबरार का किरदार फिल्म में बेहद ख़ूंखार है। अपने भाई की मौत की खबर मिलने पर वह बीवियों पर गुस्सा निकालता है। अपनी नई नवेली दुल्हन का रेप करता है। इस सीन की आलोचना भी ख़ूब हुई थी।

Image credits: Social Media

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' की कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' जमकर कमाई कर रही है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 851.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं, जबकि भारत में इसका नेट कलेक्शन 523.69 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Social Media