100 की जगह 99 ऊंट आए तो इस एक्टर ने कैंसिल कर दी थी शूटिंग
Bollywood Dec 21 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
सुनील दत्त ने किया यादें का डायरेक्शन
संजय दत्त के पिता सुनीत दत्त बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर और डायरेक्टर थे। उन्होंने सिंगर कैरेक्टर वाली अवार्ड विनिंग मूवी यादें का डायरेक्शन किया था ।
Image credits: social media
Hindi
रेशमा और शेरा के लिए बहुत पजेसिव थे सुनील दत्त
सुनील दत्त ने एक और सुपरहिट मूवी रेशमा और शेरा का भी डायरेक्शन किया था । इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने सब कुछ झोंक दिया था ।
Image credits: social media
Hindi
करन जौहर ने शेयर किया किस्सा
बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करन जौहर ने अपने पिता यश जौहर और सुनील दत्त के बारे में रेशमा और शेरा फिल्म की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।
Image credits: social media
Hindi
करन जौहर के पिता थे रेशमा और शेरा के प्रोडक्शन कंट्रोलर
करन जौहर ने बताया कि रेशमा औऱ शेरा के यश जौहर फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर थे । सुनील दत्त ने उनसे एक अहम सीन के लिए 100 ऊंटों का इंतज़ाम करने के लिए कहा था।
Image credits: social media
Hindi
सुनील दत्त हुए नाराज़
जब यश जौहर रेशमा और शेरा फिल्म के डायरेक्टर एक्टर द्वारा मंगाए गए गए 100 के बजाय 99 ऊंटों का इंतज़ाम कर सके, तो सुनील दत्त नाराज हो गए थे।
Image credits: social media
Hindi
एक ऊंट की कमी ने कराई शूटिंग कैंसिल
केवल एक उंट की कमी की वजह से सुनील दत्त ने पैकअप कहकर, रेशमा और शेरा के सेट से चले गए थे।