Hindi

100 की जगह 99 ऊंट आए तो इस एक्टर ने कैंसिल कर दी थी शूटिंग

Hindi

सुनील दत्त ने किया यादें का डायरेक्शन

संजय दत्त के पिता सुनीत दत्त बॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर और डायरेक्टर थे। उन्होंने सिंगर कैरेक्टर वाली अवार्ड विनिंग मूवी यादें का डायरेक्शन किया था ।

Image credits: social media
Hindi

रेशमा और शेरा के लिए बहुत पजेसिव थे सुनील दत्त

सुनील दत्त ने एक और सुपरहिट मूवी रेशमा और शेरा का भी डायरेक्शन किया था । इसकी शूटिंग के लिए उन्होंने सब कुछ झोंक दिया था ।

Image credits: social media
Hindi

करन जौहर ने शेयर किया किस्सा

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करन जौहर ने अपने पिता यश जौहर और सुनील दत्त के बारे में रेशमा और शेरा फिल्म की शूटिंग का दिलचस्प किस्सा शेयर किया है।

Image credits: social media
Hindi

करन जौहर के पिता थे रेशमा और शेरा के प्रोडक्शन कंट्रोलर

करन जौहर ने बताया कि रेशमा औऱ शेरा के यश जौहर फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर थे । सुनील दत्त ने उनसे एक अहम सीन के लिए 100 ऊंटों का इंतज़ाम करने के लिए कहा था।

Image credits: social media
Hindi

सुनील दत्त हुए नाराज़

जब यश जौहर रेशमा और शेरा फिल्म के डायरेक्टर एक्टर द्वारा मंगाए गए गए 100 के बजाय 99 ऊंटों का इंतज़ाम कर सके, तो सुनील दत्त नाराज हो गए थे।

Image credits: social media
Hindi

एक ऊंट की कमी ने कराई शूटिंग कैंसिल

केवल एक उंट की कमी की वजह से सुनील दत्त ने पैकअप कहकर, रेशमा और शेरा के सेट से चले गए थे।

Image credits: social media

31 साल में SRK ने BOX OFFICE पर कमाए 3700 CR+, बनाए 2 धांसू रिकॉर्ड

बॉबी देओल की ANIMAL ने भाई सनी की ग़दर 2 को पछाड़ा, जानें कितनी कमाई हुई

ANIMAL में मुस्लिम विलेन क्यों बने बॉबी देओल? सामने आई असली वजह

इन 8 सेलेब्स का हुआ 2023 में निधन, 2 तो 40 साल के भी नहीं थे