शाहरुख खान की साल की तीसरी और मोस्ट अवेडेट फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 100 करोड़ के बजट वाली डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है।
शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 31 साल हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्स ऑफिस पर उनका सक्सेस रिकॉर्ड 63.65% है।
शाहरुख खान के 31 साल के करियर में करीब 90 फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, करियर के पीक पर उन्होंने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी किया।
शाहरुख खान ने करियर में करीब 62 सुपरहिट- ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में पठान-जवान के अलावा डर, कुछ कुछ होता है, मोहब्बतें सहित अन्य हैं। कुछ फिल्में एवरेज भी रहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की अभी तक रिलीज फिल्मों में करीब 21 फिल्में फ्लॉप रही। इनमें जीरो, फऐन, बिल्लू, पहेली, स्वदेश, दिलसे, चाहत, त्रिमूर्ति आदि शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस ग्राफ 63.65% है। उनकी गिनती देश के टॉप सुपरस्टार्स में की जाती है।
शाहरुख खान क बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 31 साल के करियर में उनकी फिल्मों ने करीब 3700 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।
शाहरुख खान किंग ऑफ रोमांस कहे जाते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 34.3 फीसदी रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। थ्रिलर-एक्शन फिल्मों का प्रतिशत 29 प्रतिशत है।
शाहरुख खान के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म जवान है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1148 करोड़ का कलेक्शन किया।
आपको बता दें कि इंडियन सिनेमा के इतिहास में शाहरुख खान एक ऐसे स्टार है, जिनकी 2 फिल्में पठान-जवान ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की।