Hindi

SRK की Dunki में हैं ये 8 बड़ी कमियां, कहीं फिल्म को फ्लॉप ना करा दें?

Hindi

शाहरुख़ खान का बनावटीपन

शाहरुख़ खान फिल्म में अपने किरदार को सही तरीके से निभाने में चूक गए हैं। पंजाबी हार्डी के लिए उन्होंने आवाज़ बदलने की कोशिश की है, जो एकदम बनावटी लगती है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान की एक्टिंग में भी दम नहीं

शाहरुख़ खान की एक्टिंग बेहद कमजोर है। फिल्म में वे 'पठान' और 'जवान' जैसी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। कई जगह उनकी एक्टिंग ओवर लगती है।

Image credits: Facebook
Hindi

तापसी पन्नू की ओवर एक्टिंग

तापसी पन्नू पंजाबी कुड़ी मन्नू बनी हैं। खास बात यह है कि वे असल में भी पंजाबी हैं। बावजूद इसके वे मन्नू के रोल में फीकी लगी हैं। उन्होंने फिल्म में बेहद ओवरएक्टिंग की है।

Image credits: Facebook
Hindi

बोमन ईरानी भी छाप नहीं छोड़ पाए

बोमन ईरानी राजकुमार हिरानी की फिल्मों की जान होते हैं। मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी और 3 इडियट्स में उनकी अदाकारी अलग लेवल की थी। लेकिन 'डंकी' में उनका किरदार काफी फीका दिखता है।

Image credits: Facebook
Hindi

'डंकी' में पंचलाइन की कमी

'डंकी' में पंचलाइन की कमी है। फिल्म में ऐसा कोई भी डायलॉग नहीं है, जिस पर थिएटर में सीटियों और तालियों का शोर सुनाई दे।

Image credits: Facebook
Hindi

हिरानी का कमजोर डायरेक्शन

'डंकी' में राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कमज़ोर है। उनकी फ़िल्में देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर होते हैं। लेकिन 'डंकी' कई जगह बोर करती है।

Image credits: Facebook
Hindi

बेहतर हो सकता था 'डंकी' का सेकंड हाफ

फिल्म का फर्स्ट हाफ अपेक्षाकृत ठीकठाक है। लेकिन सेकंड हाफ जबर्दस्ती खींचा हुआ लगता है। किरदारों के लंदन से भारत लौटने की सीक्वेंस और बेहतर की जा सकती थी।

Image credits: Facebook
Hindi

'डंकी' के म्यूजिक में नहीं वह बात

'डंकी' का म्यूजिक भी उतना खास नहीं है, जितना राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों में रहा है। ऐसा एक भी गाना नहीं है, जिसे दर्शक थिएटर से निकलते हुए गुनगुनाते नजर आएं।

Image credits: Facebook

Viral Pic : क्या Dawood Ibrahim को अमिताभ बच्चन भी ठोकते थे सलाम

Dunki के 8 सीन कर देंगे हैरान, लगेगा जैसे '3 इडियट्स' देख रहे हैं

डंकी के लिए शाहरुख ने ली इतनी रकम, जानिए बाकी स्टार्स ने कितनी ली Fees

क्या है Dunki? शाहरुख़ खान की फिल्म देखने से पहले जान लीजिए मतलब