SRK की Dunki में हैं ये 8 बड़ी कमियां, कहीं फिल्म को फ्लॉप ना करा दें?
Bollywood Dec 21 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान का बनावटीपन
शाहरुख़ खान फिल्म में अपने किरदार को सही तरीके से निभाने में चूक गए हैं। पंजाबी हार्डी के लिए उन्होंने आवाज़ बदलने की कोशिश की है, जो एकदम बनावटी लगती है।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की एक्टिंग में भी दम नहीं
शाहरुख़ खान की एक्टिंग बेहद कमजोर है। फिल्म में वे 'पठान' और 'जवान' जैसी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। कई जगह उनकी एक्टिंग ओवर लगती है।
Image credits: Facebook
Hindi
तापसी पन्नू की ओवर एक्टिंग
तापसी पन्नू पंजाबी कुड़ी मन्नू बनी हैं। खास बात यह है कि वे असल में भी पंजाबी हैं। बावजूद इसके वे मन्नू के रोल में फीकी लगी हैं। उन्होंने फिल्म में बेहद ओवरएक्टिंग की है।
Image credits: Facebook
Hindi
बोमन ईरानी भी छाप नहीं छोड़ पाए
बोमन ईरानी राजकुमार हिरानी की फिल्मों की जान होते हैं। मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी और 3 इडियट्स में उनकी अदाकारी अलग लेवल की थी। लेकिन 'डंकी' में उनका किरदार काफी फीका दिखता है।
Image credits: Facebook
Hindi
'डंकी' में पंचलाइन की कमी
'डंकी' में पंचलाइन की कमी है। फिल्म में ऐसा कोई भी डायलॉग नहीं है, जिस पर थिएटर में सीटियों और तालियों का शोर सुनाई दे।
Image credits: Facebook
Hindi
हिरानी का कमजोर डायरेक्शन
'डंकी' में राजकुमार हिरानी का डायरेक्शन उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कमज़ोर है। उनकी फ़िल्में देखकर लोग पेट पकड़कर हंसने को मजबूर होते हैं। लेकिन 'डंकी' कई जगह बोर करती है।
Image credits: Facebook
Hindi
बेहतर हो सकता था 'डंकी' का सेकंड हाफ
फिल्म का फर्स्ट हाफ अपेक्षाकृत ठीकठाक है। लेकिन सेकंड हाफ जबर्दस्ती खींचा हुआ लगता है। किरदारों के लंदन से भारत लौटने की सीक्वेंस और बेहतर की जा सकती थी।
Image credits: Facebook
Hindi
'डंकी' के म्यूजिक में नहीं वह बात
'डंकी' का म्यूजिक भी उतना खास नहीं है, जितना राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों में रहा है। ऐसा एक भी गाना नहीं है, जिसे दर्शक थिएटर से निकलते हुए गुनगुनाते नजर आएं।