Hindi

6300 CR की नेटवर्थ, हर दिन 10 करोड़ रुपए कमाता है ये एक्टर !

Hindi

SRK की कुल नेटवर्थ

शाहरुख खान  बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर हैं,  6300 करोड़ की कुल संपत्ति सलमान खान से 116.34%  ज्यादा है। दबंग खान और आमिर खान की ज्वाइंट नेटवर्थ से ये  31.9% ज्यादा है ।

Image credits: instagram
Hindi

13 साल में हुआ भारी इजाफा

2010 में शाहरुख खान की कुल संपत्ति 1500 करोड़ थी, बीते 13 वर्षों में उनकी नेटवर्थ 6300 करोड़ रुपए हो गई   है। इसमें चार गुना से ज्यादा इजाफा हुआ है ।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख खान की सबसे महंगी प्रॉपर्टी

शाहरुख खान और गौरी खान के बंगला मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपए है । इसकी कीमत में 1381% का इजाफा हुआ है। बीते कुछ सालों में मन्नत की कीमत में 14.8 गुना बढ़ी है।

Image credits: Facebook
Hindi

साल 2010 में किंग खान की संपत्ति

बिजनेस टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, डंकी एक्टर की 2010 में लगभग 1500 करोड़ की संपत्ति थी।

Image credits: instagram
Hindi

साल 2010 में शाहरुख की फीस

शाहरुख खान उस दौर में प्रति 10 मिनट की डांस परफॉर्मेंस के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज करते थे । अब वह 8-10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं ।

Image credits: instagram
Hindi

13 वर्षों में लगाई ऊंची छलांग

2010 से 2023 तक 13 सालों में शाहरुख खान की कुल संपत्ति 4800 करोड़ से बढ़ गई है। केवल 10 सालों में इसमें 320% की भारी बढोतरी हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

ऐड से कमाए 238 करोड़ रुपए

साल 2010 में जवान एक्टर ने 238 करोड़ के ब्रांड एंडोर्समेंट किए थे। उन्होंने 34 ब्रांड का ऐड किया था, हरेक से 7 करोड़ रुपए वसूले थे।

Image credits: Social Media
Hindi

साल 2010 में शाहरुख की फीस

शाहरुख खान एक फिल्म के लिए लगभग 10-12 करोड़ रुपये चार्ज करते थे। वहीं वे शो और इवेंट से सालाना लगभग 7 करोड़ रुपये कमाते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

किंग खान ने किया रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट

शाहरुख खान ने 13 साल पहले रियल एस्टेट में 650 करोड़ का इंवेस्टमेंट किया था ।

Image credits: Social Media
Hindi

2023 में शाहरुख खान ने फिल्मों से की इतनी कमाई

2023 में शाहरुख खान ने कम से कम 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। जबकि यशराज फिल्म्स की 'पठान' के लिए उन्हें कथित तौर पर कुल 200 करोड़ रुपए मिले हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

जवान से हुई कुल कमाई

एटली की एक्शन फिल्म जवान के लिए भी उन्होंने खुद के लिए 200 करोड़ रुपए ही लिए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डंकी से होने वाली कमाई के लिए करना होगा इंतज़ार

डंकी एक कम बजट की फिल्म है। इसकी कमाई के बाद शाहरुख खान की फीस तय हो सकती है। दरअसल इस मूवी को हिरानी के साथ रेड चिली एंटरटेममेंट ने प्रोड्यूस किया है।

Image credits: instagram
Hindi

2023 में शाहरुख खान की प्रतिदिन 10 करोड़ कमाई !

मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक, शाहरुख खान ने हरदिन 10 करोड़ से अधिक की कमाई की है। इसमें ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट प्रॉफिट, इवेंट, शो, फिल्में से होने वाली इनकम शामिल है।

Image Credits: instagram