SALAAR ने 2023 की सभी फिल्मों को पछाड़ा, एडवांस बुकिंग से कमाए इतने CR
Bollywood Dec 22 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'सलार' प्रभास की जबर्दस्त वापसी
प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त वापसी की है। उनकी फिल्म 'सलार' ने एडवांस बुकिंग से कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाया है।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रभास की 'सलार' ने एडवांस बुकिंग से कितनी कमाई की?
'सलार' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से 48.94 करोड़ रुपए कमाए हैं। भारत में पहले दिन के लिए फिल्म के कुल 2238346 टिकट बिके हैं। इस साल की बाकी फ़िल्में इससे पीछे छूट गई हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
दूसरे नंबर पर खिसकी थालापति विजय की Leo
थलापति विजय की फिल्म 'Leo'कमाई के लिहाज दूसरे और टिकट संख्या के लिहाज से पहले नंबर पर है। इस फिल्म ने पहले दिन 46.36 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसके कुल 2448746 टिकट बिके थे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की 'जवान' तीसरे स्थान पर
पहले दिन एडवांस बुकिंग से कमाई के मामले में शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' तीसरे स्थान पर है। इस फिल्म ने 1578934 टिकट की बिक्री के बाद कमाई 40.75 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने कमाए थे 33.97 करोड़
चौथे नंबर 1 मौजूद रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 33.97 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म के कुल 1352578 टिकट एडवांस में बिके थे।
Image credits: Facebook
Hindi
शाहरुख़ खान की 'पठान' 5वें पायदान पर
पहले दिन एडवांस बुकिंग से हुई कमाई के मामले में शाहरुख़ खान की फिल्म 'पठान' पांचवें पायदान पर है। इस फिल्म के 1081091 टिकट बिके और इसने 32.01 करोड़ रुपए कमाए थे।