राइटर यूनुस सजावल की मानें तो एक वक्त पर एक ही कॉन्सेप्ट पर बनी तीन फिल्मों पर एक साथ काम किया गया है और ये तीनों फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।
यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री पर बात करते हुए यूनुस सजावल ने बताया कि ये तीन फ़िल्में 'हसीना मान जाएगी', 'खूबसूरत' और 'जोरू का गुलाम' थीं।
यूनुस सजावल के मुताबिक़, तीनों की कहानी गुंडे के प्यार में पड़ने के बाद अच्छा इंसान बनने के बारे में थी।
तीनों फ़िल्में दो एक्टर्स के साथ बनाई गई थीं। 'हसीना मान जाएगी' में संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में थे। 'खूबसूरत' में संजय दत्त और 'जोरू का गुलाम' में गोविदा की मुख्य भूमिका थी।
'हसीना मान जाएगी' 25 जून 1999 को रिलीज हुई थी। 'खूबसूरत' 26 नवंबर 1999 को आई थी और 'जोरू का गुलाम' 16 जून 2000 को रिलीज हुई थी।
'हसीना मान जाएगी' डेविड धवन, 'खूबसूरत' संजय छेल और 'जोरू का गुलाम' शकील नूरानी ने निर्देशित की थी।
'हसीना मान जाएगी' की कहानी इम्तियाज़ पटेल और यूनुस सजावल, 'खूबसूरत' की कहानी संजय छेल और 'जोरू का गुलाम' की कहानी इकराम अख्तर ने लिखी थी।
'हसीना मान जाएगी' 1964 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'प्यार किए जा' से प्रेरित थी, जो उसी साल आई तमिल फिल्म Kadhalikka Neramillai की रीमेक थी।