एक कॉन्सेप्ट, दो हीरो, 13 महीने में आईं 3 फ़िल्में, तीनों सुपरहिट हुईं
Hindi

एक कॉन्सेप्ट, दो हीरो, 13 महीने में आईं 3 फ़िल्में, तीनों सुपरहिट हुईं

राइटर यूनुस सजावल का दिलचस्प खुलासा
Hindi

राइटर यूनुस सजावल का दिलचस्प खुलासा

राइटर यूनुस सजावल की मानें तो एक वक्त  पर एक ही कॉन्सेप्ट पर बनी तीन फिल्मों पर एक साथ काम किया गया है और ये तीनों फ़िल्में सुपरहिट रही हैं।

Image credits: Social Media
आखिर कौन-सी हैं एक कॉन्सेप्ट वाली वो तीन फ़िल्में
Hindi

आखिर कौन-सी हैं एक कॉन्सेप्ट वाली वो तीन फ़िल्में

यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री पर बात करते हुए यूनुस सजावल ने बताया कि ये तीन फ़िल्में 'हसीना मान जाएगी', 'खूबसूरत' और 'जोरू का गुलाम' थीं।

Image credits: Social Media
तीनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट कैसे एक ही था?
Hindi

तीनों फिल्मों का कॉन्सेप्ट कैसे एक ही था?

यूनुस सजावल के मुताबिक़, तीनों की कहानी गुंडे के प्यार में पड़ने के बाद अच्छा इंसान बनने के बारे में थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तीनों फ़िल्में दो एक्टर्स के साथ बनाई गईं

तीनों फ़िल्में दो एक्टर्स के साथ बनाई गई थीं। 'हसीना मान जाएगी' में संजय दत्त और गोविंदा लीड रोल में थे। 'खूबसूरत' में संजय दत्त और 'जोरू का गुलाम' में गोविदा की मुख्य भूमिका थी।

Image credits: Social Media
Hindi

13 महीने में रिलीज हुई थीं तीनों फ़िल्में

'हसीना मान जाएगी' 25 जून 1999 को रिलीज हुई थी। 'खूबसूरत' 26 नवंबर 1999 को आई थी और 'जोरू का गुलाम' 16 जून 2000 को रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तीनों फिल्मों के डायरेक्टर अलग-अलग थे

'हसीना मान जाएगी' डेविड धवन, 'खूबसूरत' संजय छेल और 'जोरू का गुलाम' शकील नूरानी ने निर्देशित की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तीनों फिल्मों के राइटर भी अलग-अलग थे

'हसीना मान जाएगी' की कहानी इम्तियाज़ पटेल और यूनुस सजावल, 'खूबसूरत' की कहानी संजय छेल और 'जोरू का गुलाम' की कहानी इकराम अख्तर ने लिखी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

...लेकिन 'हसीना मान जाएगी' 1964 की एक रीमेक से इंस्पायर्ड थी

'हसीना मान जाएगी' 1964 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'प्यार किए जा' से प्रेरित थी, जो उसी साल आई तमिल फिल्म Kadhalikka Neramillai की रीमेक थी।

Image credits: Social Media

क्रिकेटर से की शादी, फिर छोड़ी एक्टिंग;लिस्ट में ये TOP हसीना भी शामिल

Ranbir Kapoor की अपकमिंग मूवी, एक में तो 2 हीरोइन से लड़ाएंगे इश्क

वो 10 मूवी जिन्हें देख खून में आ जाता उबाल, Army का सुपर पावर दिखा

30 साल बाद कैसे दिखते हैं Karan Arjun के Stars, एक को देख उड़ेंगे होश