Hindi

सक्सेस के 7 पंजाबी मंत्र! जानिए शाहिद कपूर ने आखिर क्या बताया?

Hindi

शाहिद कपूर ने शेयर किए सफलता के पंजाबी मंत्र

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ सफलता के 7 मजेदार पंजाबी मंत्र शेयर किए और कैप्शन में  लिखा है कि अगर समझ आ जाएं तो कमेंट बॉक्स में ओके लिखें। ये रहे शाहिद के वो मंत्र....

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का पहला पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर वीडियो में कह रहे हैं-नं. 1 है तैनू की, जिसका हिंदी में अर्थ है 'तुझे क्या?'

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का दूसरा पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर ने कहा- दूसरा है 'मैनू की', जिसका हिंदी अनुवाद है 'मुझे क्या?'

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का तीसरा पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर बोले- तीसरा है 'अये की', जिसका हिंदी में मतलब है 'ये क्या?'

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का चौथा पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर कहते हैं- चौथा है 'ओ की', जिसका अर्थ उन्होंने इशारों में 'ठीक है।' बताया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का पांचवां पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर के मुताबिक़, सक्सेस का पांचवां पंजाबी मंत्र है 'होया की', जिसका अर्थ है 'हुआ क्या?'

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का छठवां पंजाबी मंत्र!

बकौल शाहिद, "छठवां मंत्र है 'तेफेर की', जिसका मतलब है 'तो फिर क्या?'

Image credits: Instagram
Hindi

सफलता का सातवां पंजाबी मंत्र!

शाहिद कपूर ने अंत में कहा, "आखिरी है 'सानू की', जिसका अर्थ है 'हमें क्या?'

Image credits: Instagram

ननद-भाभी बनीं दिवाली पार्टी की शान, गहरे गले की चोली में छाई गई तमन्ना

गोल्डन ब्लाउज में शरवरी वाघ लगी कमाल, दिवाली पार्टी में शिल्पा का जलवा

जानिए संजय दत्त-मैरी कॉम तक ने अपनी बायोपिक के लिए वसूली कितनी फीस

अभिषेक बच्चन को डेट कर रही यह एक्ट्रेस? बोली- मैं कुछ भी कर सकती हूं