Hindi

कंगना रनौत ने ठुकराईं ये 8 फ़िल्में, 4 ब्लॉकबस्टर हुईं, एक 900 करोड़ पार

Hindi

1. पद्मावत (2018)

कंगना के मुताबिक़, इस फिल्म में उन्हें दीपिका पादुकोण वाला रोल ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 572 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2.संजू (2018)

रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में कंगना रनौत को दीया मिर्ज़ा वाला रोल मिल रहा था। लेकिन उन्होंने नहीं किया। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और इसने वर्ल्डवाइड लगभग 586.85 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

3. जीरो (2018)

कंगना रनौत का दावा है कि शाहरुख़ खान स्टारर 'जीरो' उन्हें ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। यह फिल्म डिजास्टर रही थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 186 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

4.सुल्तान (2016)

कंगना रनौत को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में सलमान खान के अपोजिट जो रोल मिल रहा था, वो बाद में अनुष्का शर्मा ने किया। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 614.49 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

5.रुस्तम (2016)

कंगना रनौत ने इस फिल्म का ऑफर ठुकराया तो इलियाना दिक्रूज ने लपक लिया। अक्षय कुमार स्टारर इस हिट फिल्म ने दुनियाभर में 218.12 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

6.एयरलिफ्ट (2016)

अक्षय कुमार स्टारर इस हिट फिल्म में निम्रत कौर वाला रोल पहले कंगना रनौत को ऑफर हुआ था। लेकिन वे तैयार नहीं हुईं। फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 221.67 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

7.बजरंगी भाईजान (2015)

सलमान खान स्टारर इस फिल्म में कंगना रनौत का ठुकराया हुआ रोल करीना कपूर ने किया। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने वर्ल्डवाइड तकरीबन 918.18 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

8.द डर्टी पिक्चर (2011)

विद्या बालन से पहले इस फिल्म में लीड रोल कंगना रनौत को ऑफर हुआ था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इस सुपरहिट फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 117 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media

वो फिल्म, जो रिलीज के वक्त हुई फ्लॉप, जानिए फिर कैसे बनी कल्ट क्लासिक?

कंगना रनौत आखिर क्यों हैं स्वरा भास्कर के साथ काम करने तैयार,बताई वजह

20 जनवरी, वो तारीख जिस पर रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, कोई 1 CR भी ना कमा सकी

अब आएगी अंदाज़ अपना अपना 2 ? आमिर- सलमान खान ने तो बोल दिए डायलॉग