Hindi

उम्र के साथ बदल गया 90s की इन खूबसूरत हिरोइनों को लुक, यहां देखें

Hindi

आयशा जुल्का

आयशा जुल्का 90 की दशक की खूबसूरत हिरोइनों में से एक रही हैं। खिलाड़ी, बलमा जैसी कई हिट मूवी इन्होंने दी हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनू अग्रवाल

आशिकी जैसी सुपरहिट फिल्म से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री अनू अग्रवाल ने कुछ गिनी चुनी फिल्में ही की। समय के साथ इनका लुक भी काफी बदल गया। 

Image credits: social media
Hindi

जूही चावला

जूही चावला बॉलीवुड की बेहतरीन औऱ सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। फिलहाल वह सिनेमा से दूर हैं। उम्र और समय के साथ इनके लुक में भी काफी बदलाव आया है। 

Image credits: social media
Hindi

मनीषा कोइराला

मनीषा कोइराला की गिनती बेहद खूबसूरत और सफल अभिनेत्रियों में होती है। 1942 ए लव स्टोरी, सौदागर समेत कई सारी हिट फिल्मों में मनीषा काम कर चुकी हैं।  

Image credits: social media
Hindi

मीनाक्षी शेषाद्री

मीनाक्षी शेषाद्री ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। खूबसूरती में इनका भी कोई तोड़ नहीं था। फिलहाल उम्र के एक पड़ाव पर अब इनके लुक में भी काफी बदलाव आया है। 

Image credits: social media

ना स्टारडम ना 100 करोड़ी फिल्म फिर भी यह महाडिजास्टर हीरो है इतना रईस

'मर चुका था, 10 मिनट नहीं थी धड़कन', श्रेयस तलपड़े की कैसे लौटी जान?

शादी से पहले इस हाल में दिखी दुल्हन बन रही आमिर खान की बिटिया, PHOTOS

भारत का सबसे महंगा गीतकार, Dunki के एक गाने के लिए वसूली इतनी बड़ी रकम