Bollywood

SRK जो ऐड 6 लाख में करने वाले थे, आमिर खान ने उसके 25 लाख रुपए लिए

Image credits: Youtube

चर्चा में आमिर खान का 28 साल पुराना विज्ञापन

आमिर खान का 28 साल पुराना 'पेप्सी' का विज्ञापन चर्चा में है। दरअसल, इस विज्ञापन को बनाने वाले ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने इससे जुड़ी अनसुनी बातें शेयर की हैं।

Image credits: Youtube

आमिर खान विज्ञापन के लिए क्यों चुने गए?

प्रहलाद कक्कड़ ने ज़ूम से बातचीत में बताया कि 'क़यामत से क़यामत तक' की वजह से आमिर खान उस वक्त बेहद पॉपुलर थे। लेकिन उस वक्त उन्होंने अपननी फीस कम नहीं की।

Image credits: Youtube

आमिर खान ने कितनी फीस मांगी थी?

प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि आमिर खान ने ऐड के लिए 25 लाख रुपए मांगे थे। जबकि इसी विज्ञापन को शाहरुख़ खान 6 लाख रुपए में करने को तैयार थे। क्योंकि उन्हें घर खरीदना था।

Image credits: Youtube

आमिर खान यह विज्ञापन करना नहीं चाहते थे

ऐड गुरु के मुताबिक़, उस वक्त विज्ञापन बुरे माने थे। इसलिए आमिर इसे करना नहीं चाहते थे। क्योंकि उनका मानना था कि इंडस्ट्री में बड़ा नाम फिल्मों से ही बनता है, विज्ञापनों से नहीं।

Image credits: Youtube

आमिर खान मानें, लेकिन 25 लाख रुपए मांगे

प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि बाद में आमिर मान गए, लेकिन उन्होंने 25 लाख रुपए फीस के तौर पर मांगे। फिर भी शाहरुख़ की बजाय विज्ञापन में आमिर को ले लिया गया।

Image credits: Youtube

ऐड में महिमा चौधरी और ऐश्वर्या राय भी

प्रहलाद ने बताया कि इस विज्ञापन में महिमा चौधरी को कास्ट किया गया। इसमें एक अन्य हीरोइन के तौर पर जब ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया गया तो वे उनकी कास्टिंग को लेकर श्योर नहीं थे।

Image credits: Youtube

ऐड में ऐश्वर्या राय को सभी देखते रह गए

प्रहलाद कक्कड़ के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय ने उन्हें कन्विंस किया और वे ऐड का हिस्सा बन गईं। जब ऐश्वर्या ने ऐड का पहला शॉट दिया तो सभी लोग उन्हें देखते ही रह गए।

Image credits: Youtube

रातों-रात शूट हुआ पूरा ऐड

आमिर खान, महिमा चौधरी और ऐश्वर्या के साथ ऐड रातोंरात शूट किया गया। इस विज्ञापन में संजू बनीं ऐश्वर्या इतनी फेमस हुईं कि उस साल कई लोगों ने अपनी बेटी का नाम संजू रखा था।

Image credits: Youtube