आमिर खान का 28 साल पुराना 'पेप्सी' का विज्ञापन चर्चा में है। दरअसल, इस विज्ञापन को बनाने वाले ऐड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने इससे जुड़ी अनसुनी बातें शेयर की हैं।
प्रहलाद कक्कड़ ने ज़ूम से बातचीत में बताया कि 'क़यामत से क़यामत तक' की वजह से आमिर खान उस वक्त बेहद पॉपुलर थे। लेकिन उस वक्त उन्होंने अपननी फीस कम नहीं की।
प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि आमिर खान ने ऐड के लिए 25 लाख रुपए मांगे थे। जबकि इसी विज्ञापन को शाहरुख़ खान 6 लाख रुपए में करने को तैयार थे। क्योंकि उन्हें घर खरीदना था।
ऐड गुरु के मुताबिक़, उस वक्त विज्ञापन बुरे माने थे। इसलिए आमिर इसे करना नहीं चाहते थे। क्योंकि उनका मानना था कि इंडस्ट्री में बड़ा नाम फिल्मों से ही बनता है, विज्ञापनों से नहीं।
प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि बाद में आमिर मान गए, लेकिन उन्होंने 25 लाख रुपए फीस के तौर पर मांगे। फिर भी शाहरुख़ की बजाय विज्ञापन में आमिर को ले लिया गया।
प्रहलाद ने बताया कि इस विज्ञापन में महिमा चौधरी को कास्ट किया गया। इसमें एक अन्य हीरोइन के तौर पर जब ऐश्वर्या राय का नाम सुझाया गया तो वे उनकी कास्टिंग को लेकर श्योर नहीं थे।
प्रहलाद कक्कड़ के मुताबिक़, ऐश्वर्या राय ने उन्हें कन्विंस किया और वे ऐड का हिस्सा बन गईं। जब ऐश्वर्या ने ऐड का पहला शॉट दिया तो सभी लोग उन्हें देखते ही रह गए।
आमिर खान, महिमा चौधरी और ऐश्वर्या के साथ ऐड रातोंरात शूट किया गया। इस विज्ञापन में संजू बनीं ऐश्वर्या इतनी फेमस हुईं कि उस साल कई लोगों ने अपनी बेटी का नाम संजू रखा था।