Hindi

मां ने बच्चे को सिर्फ इसलिए मार डाला! सुनकर सन्न रह गए अमिताभ बच्चन

Hindi

केबीसी में पहुंचीं मुक्ता पुणतांबेकर

पुणे के मुक्तांगन व्यसनमुक्ति केंद्र की फाउंडर मुक्ता पुणतांबेकर सोमवार को 'कौन बनेगा करोड़पति' में पहुंचीं। उनका साथ देने के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा वहां मौजूद थे।

Image credits: kbc screenshot
Hindi

मुक्ता पुणतांबेकर ने बताया नया एडिक्शन

केबीसी के एपिसोड के दौरान मुक्ता पुणतांबेकर ने एक नए तरह के एडिक्शन के बारे में बताया, जिसे बिहेवियरल एडिक्शन कहते हैं, जिसके अंतर्गत स्क्रीन एडिक्शन भी आता है।

Image credits: kbc screenshot
Hindi

रणदीप हुड्डा ने सुनाया शॉकिंग किस्सा

बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने बिहेवियरल एडिक्शन से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर महानायक अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए और सोच में पड़ गए।

Image credits: kbc screenshot
Hindi

स्क्रीन एडिक्शन में महिला ने अपने बच्चे को मार डाला

रणदीप ने बताया कि एक महिला सोशल मीडिया पर कोई गेम खेल रही थी। इसी दौरान उसका बच्चा तेजी से रोने लगा। इरिटेट होकर महिला ने उस बच्चे को इतनी तेजी से झकझोरा कि बच्चे की मौत हो गई।

Image credits: kbc screenshot
Hindi

अमिताभ बच्चन रह गए हैरान

रणदीप के मुताबिक़, उन्हें इस घटना के बारे में खुद मुक्ता पुणतांबेकर ने बताया था। जब बिग बी ने पूरी घटना के बारे में सुना तो वे हैरान रह गए। यहां तक कि वहां मौजूद दर्शक भी सन्न थे।

Image credits: kbc screenshot
Hindi

12 लाख 50 हजार जीत कर ले गईं मुक्ता पुणतांबेकर

'कौन बनेगा करोड़पति' से मुक्ता पुणतांबेकर 12 लाख 50 हजार रुपए जीतकर गईं। 25 लाख रुपए का सवाल उनके सामने आया था, लेकिन जवाब पता ना होने की वजह से उन्होंने गेम क्विट कर दिया।

Image credits: kbc screenshot

सलमान खान की 'टाइगर 3' में 6 हीरोइन, 5 भारतीय तो एक है इंटरनेशनल स्टार

Koffee With Karan 8: क्या वाकई शुभमन को डेट कर रही हैं सारा अली खान?

इस साल आईं ये 16 महाडिजास्टर फ़िल्में, सिर्फ 10 हजार की कमाई पर सिमटीं

साल की इस महाडिजास्टर फिल्म का नहीं बिक रहा 1 भी टिकिट,करोड़ों का चूना