आमिर खान पहली बार कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए। नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में, आमिर खान ने अपने एक्टिंग करियर के कई किस्से शेयर किए।
आमिर खान ने पंजाब के लोगों की विनम्रता की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक गांव में दंगल (2016) की शूटिंग 'नमस्ते' की ताकत को परखा था।
आमिर ने बताया कि रंग दे बसंती की शूटिंग के दौरान पंजाब की खासियत को समझ गए थे। यहां की संस्कृति उन्हें भा गई थी।
दंगल की शूटिंग के लिए भी उन्होंने पंजाब में एक गांव को सिलेक्ट किया था। आमिर खान ने बताया कि उन्हें यहां शूटिंग करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई ।
आमिर खान ने बताया जब वे हर दिन शूटिंग के लिए यहां पहुंचते थे, तो लोग उनकी कार को रोकते नहीं थे, बल्कि घरों के बाहर खड़े होकर नमस्ते की मुद्रा में 'सत श्री अकाल से वेलकम करते थे।
आमिर खान ने बताया कि वे बस मेरे वेलकम के लिए इंतजार करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, लौटते समट वे हमें 'गुड नाइट' कहते थे।
आमिर ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें हाथ जोड़ने और लोगों का नमस्ते करने की आदत नहीं है।
मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने बताया कि, ''मैं एक मुस्लिम फैमिली से हूं, मुझे नमस्ते में हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मुझे आदाब करना, हल्के से सिर छुकाना आता है।
पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद आमिर खान को 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ। एक्टर ने बताया कि यह एक अद्भुत भावना है।
आमिर खान ने अपनी बात में जोड़ा कि पंजाब में लोग हर किसी की बहुत सम्मान करते हैं । वे हाइट को बेस बनाकर भेदभाव नहीं करते हैं।"