Bollywood

मुस्लिम होने की वजह Aamir Khan नहीं कर पाते ये काम, जानते है ताकत

Image credits: instagram

कपिल शर्मा शो में पहुंचे आमिर खान

आमिर खान पहली बार कपिल शर्मा के शो में शामिल हुए। नेटफ्लिक्स के द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया एपिसोड में, आमिर खान ने अपने एक्टिंग करियर के कई किस्से शेयर किए।

Image credits: instagram

दंगल मे देखी नमस्ते की ताकत

आमिर खान ने पंजाब के लोगों की विनम्रता की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने एक गांव में दंगल (2016) की शूटिंग 'नमस्ते' की ताकत को परखा था।

Image credits: Social Media

पंजाब के लोग करते हैं सबकी रिस्पेक्ट

आमिर ने बताया कि रंग दे बसंती की शूटिंग के दौरान पंजाब की खासियत को समझ गए थे। यहां की संस्कृति उन्हें भा गई थी।

Image credits: Our own

आमिर खान पसंद है पंजाब में शूटिंग

दंगल की शूटिंग के लिए भी उन्होंने पंजाब में एक गांव को सिलेक्ट किया था। आमिर खान ने बताया कि उन्हें यहां शूटिंग करने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई ।

Image credits: instagram

आमिर खान को भा गई पंजाबियों की ये आदत

आमिर खान ने बताया जब वे हर दिन शूटिंग के लिए यहां पहुंचते थे, तो लोग उनकी कार को रोकते नहीं थे, बल्कि घरों के बाहर खड़े होकर नमस्ते की मुद्रा में 'सत श्री अकाल से वेलकम करते थे।

Image credits: instagram

सुबह ही नहीं शाम को भी इंतज़ार में खड़े रहते थे लोग

आमिर खान ने बताया कि वे बस मेरे वेलकम के लिए इंतजार करते थे। उन्होंने मुझे कभी परेशान नहीं किया, लौटते समट वे हमें 'गुड नाइट' कहते थे।

Image credits: instagram

आमिर खान को नहीं नमस्ते करने की आदत

आमिर ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते उन्हें हाथ जोड़ने और लोगों का नमस्ते करने की आदत नहीं है।

Image credits: Social Media

आमिर खान को आदाब करने की है हैविट

मिस्टर परफेक्सनिस्ट ने बताया कि, ''मैं एक मुस्लिम फैमिली से हूं, मुझे नमस्ते में हाथ जोड़ने की आदत नहीं है। मुझे आदाब करना, हल्के से सिर छुकाना आता है।

Image credits: Facebook

नमस्ते की ताकत का हुआ अहसास

पंजाब में ढाई महीने बिताने के बाद आमिर खान को 'नमस्ते' की ताकत का एहसास हुआ। एक्टर ने बताया कि यह एक अद्भुत भावना है।

Image credits: instagram

इस वजह से पंजाब के फैन हैं आमिर खान

आमिर खान ने अपनी बात में जोड़ा कि पंजाब में लोग हर किसी की बहुत सम्मान करते हैं । वे हाइट को बेस बनाकर भेदभाव नहीं करते हैं।"

Image credits: Facebook