600 करोड़ की Kalki 2898 AD का इंतज़ार खत्म, इस डेट को हो रही रिलीज़
Bollywood Apr 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
कल्कि 2898 एडी की न्यू रिलीज़ डेट
प्रभास ( Prabhas ), अमिताभ बच्चन स्टारर कल्कि 2898 एडी ( Kalki 2898 AD) की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
बारिश की फुहारों के साथ रिलीज होगी कल्कि
Kalki 2898 AD के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बताया है कि फिल्म को 27 जून, 2024 को रिलीज किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म मेकर ने तय की प्राथमिकता
सूत्रों के मुताबिक, कल्कि के मेकर 600 करोड़ की मूवी के लिए सिंगल रिलीज़ डेट को फिक्स करना चाहते थे।
Image credits: instagram
Hindi
साउथ इंडस्ट्री में नहीं होगी कोई बड़ी मूवी रिलीज़
इंफर्मेशन के मुताबिक 27 जून, 2024 को कल्कि 2898 AD के अलावा और कोई तेलगू मूवी रिलीज नहीं हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
कल्कि देगी गर्मी से राहत
जून के लास्ट वीक में लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगती है, बारिश की शुरुआत हो जाती है, यहीं वजह है कि इस तारीख को सबसे मुफीद माना गया।
Image credits: social media
Hindi
27 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होगी कल्कि 2898 AD
कल्कि 2898 AD को 27 जून 2024 को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा। इस डेट के लिए डिफरेंट लैंगवेज के डिस्ट्रीब्यूटर्स से चर्चा हो गई है।
Image credits: social media
Hindi
कल्कि 2898 AD की डिटेल
कल्कि 2898 एडी द्वापर युग से शुरु होकर कल्कि अवतार (2898 ईस्वी ) तक की टाइमिंग दिखाई गई है। ये मेथॉलिजिकल साइंस फिक्शन मूवी है।
Image credits: social media
Hindi
तेलगू, हिंदी में किया शूट
वैजयंती मूवीज़ के सी. असवानी दत्त द्वारा प्रोड्यूस कल्कि 2898 AD को मुख्य रूप से तेलुगु में शूट किया गया था। इसके कुछ सीन को हिंदी में दोबारा शूट किया गया है।
Image credits: Social Media
Hindi
कल्कि 2898 AD में प्रभास को 'भैरव' के रूप में देखा जाएगा ।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
अमिताभ बच्चन दिखेंगे अश्वस्थामा के किरदार में
कल्कि 2898 AD में अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा की भूमिका में होंगे, दीपिका पादुकोण को पद्मा के रूप में और कमल हासन को काली के रूप में देखा जाएगा।