S Khan किसी भी वक्त हो सकते हैं अरेस्ट ! हाइकोर्ट ने खारिज की Bail
Bollywood Apr 27 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
कानूनी के शिकंजे में साहिल खान
एक्टर और फिटनेस इन्फ्लुएंसर साहिल खान ( Fitness influencer, Sahil Khan ) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान को अरेस्ट करेगी पुलिस !
महादेव सट्टेबाजी ऐप ( Mahadev betting app case ) मामले में पुलिस साहिल खान गिरफ्तार कर सकती है ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
साहिल खान की pre-arrest bail plea को बॉम्बे HC ने खारिज कर दिया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
कोर्ट ने बताई ज़मानत खारिज करने की वजह
कोर्ट ने अपने ऑर्डर में केस की डिटेल का जिक्र करते हुए कहा कि एप्लीकेंट सीधे ऐप 'द लायन बुक247' से जुडा हुआ है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सोशल वर्कर ने दर्ज कराई शिकायत
माटुंगा पुलिस ने नवंबर 2023 में एक सोशल वर्कर प्रकाश बैंकर की शिकायत के आधार पर साहिल खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सट्टेबाजी के लिए लोगों को कर रहे थे इंस्पायर
शिकायतकर्ता ने साहिल खान पर इवेंस्टमेंट के लिए लोगों को इंस्पायर करने, पोर्टल पर साइन अप करने के लिए प्रेरित करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
पुलिस को सपोर्ट नहीं कर रहे थे साहिल
दिसंबर 2023 में, मुंबई साइबर सेल की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने साहिल और तीन अन्य के खिलाफ समन जारी किया था। हालांकि, एक्टर पुलिस की पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ऑनलाइन सट्टेबाजी का आरोप
एफआईआर में कहा गया है, “वह सीधे तौर पर एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन से जुड़ा था। साहिल खान ने इस मामले में हाईकोर्ट में ज़मानत के लिए एप्लीकेशन पेश की थी।