Hindi

10 सालों में 9 डिजास्टर, MP से की शादी, अब इस फिल्म के हैं चर्चे

Hindi

परिणीति चोपड़ा हैं उच्च शिक्षित

परिणीति चोपड़ा हायर क्वालिफाइड हैं । अंबाला में जन्मी परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।

Image credits: Instagram
Hindi

यूके से वापस भारत लौंटी परिणीति चोपड़ा

global recession के दौर में परिणीति चोपड़ा भारत लौट आईं, वे यशराज फिल्म्स में पीआर सलाहकार के रूप में शामिल हुईं और जब उन्होंने फिल्मों का प्रचार करना शुरू किया।

Image credits: Instagram
Hindi

परिणीति चोपड़ा की डेब्यू मूवी

Parineeti Chopra ने 2011 की रोमांटिक कॉमेडी लेडीज़ वर्सेज रिकी बहल से शुरुआत की थी और सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था।

Image credits: our own
Hindi

परिणीति दूसरी रिलीज़ 2012 की एक्शन रोमांटिक ड्रामा इशकज़ादे थी ।

Image credits: our own
Hindi

परिणीति चोपड़ा की हिट मूवी

परिणीति चोपड़ा की अगली दो फिल्में, 2013 में शुद्ध देसी रोमांस और 2014 में हंसी तो फंसी हिट हुईं थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

इसके बाद परिणीति चोपड़ा की दनादन 9 फिल्में फ्लॉप हो गईं थीं।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

परिणीति की 5 फिल्मों ने नहीं मांगा पानी

परिणीति चोपड़ा की दावत-ए-इश्क (2014), किल दिल (2014), मेरी प्यारी बिंदू (2017), नमस्ते इंग्लैंड (2018), जबरिया जोड़ी (2019) फ्लॉप हो गईं थी।

Image credits: Instagram
Hindi

ये चार फिल्में भी नहीं चलीं

इसके बाद संदीप और पिंकी फ़रार (2021), साइना (2021), कोड नाम: तिरंगा (2022), और मिशन रानीगंज (2023) भी थिएटर में दर्शकों को नहीं खींच पाई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

गोलमाल अगेन हुई ब्लॉकबस्टर

इस बीच परिणीति चोपड़ा की साल 2017 में रिलीज़ हॉरर-कॉमेडी गोलमाल अगेन ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी । इस मूवी ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

राघव चड्ढा को बनया जीवनसाथी

परिणीति चोपड़ा ने साल 2023 में आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढाके साथ सात फेरे लिए थे।

Image credits: instagram
Hindi

अमर सिंह चमकीला ने बटोरी तारीफें

परिणीति चोपड़ा ने इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी अमर सिंह चमकीला से अपनी वापसी की है।

Image Credits: social media