Dirty Picture से लगी गंदी आदत, एक्ट्रेस हर जगह तलाशती थे ऐसे पुरुष
Hindi

Dirty Picture से लगी गंदी आदत, एक्ट्रेस हर जगह तलाशती थे ऐसे पुरुष

बालाजी प्रोडक्शन की मूवी में किया लीड रोल
Hindi

बालाजी प्रोडक्शन की मूवी में किया लीड रोल

एकता कपूर के बैनर तले बनी फिल्म द डर्टी पिक्चर ने ब्लॉक बस्टर हिट हुई थी। इसमें विद्या बालन ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया था।

Image credits: Instagram
विद्या बालन का बोल्ड किरदार
Hindi

विद्या बालन का बोल्ड किरदार

विद्या बालन ने द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था। इस मूवी में उन्होंने जमकर हॉट सीन दिए थे।

Image credits: Instagram
विद्या बालन ने सीखा सिगरेट पीना
Hindi

विद्या बालन ने सीखा सिगरेट पीना

द डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता के किरदार को रियल दिखाने के लिए विद्या बालन को सिगरेट पीना सीखना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन को ऐसे लगी सिगरेट की लत

सिगरेट पीने की एक्टिंग करते - करते विद्या बालन को इसकी लत लग गई थी। इसके बाद तो वे जब मौका मिलता स्मोकिंग कर लेती थीं।

Image credits: insta
Hindi

विद्या बालन ने बताई सच्चाई

विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुद कुबूल किया है उन्हें स्मोक करना बेहद पसंद है। वे इसकी स्मैल से एक अलग दुनिया में पहुंच जाती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

विद्या बालन को पसंद है सिगरेट पीना

इसी इंटरव्यू में विद्या बालन ने बताया कि अगर कोई मुझसे कह दे कि सिगरेट से कोई नुकसान नहीं होगा, तो मैं चैन स्मोकर बनने को तैयार हूं।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन को कॉलेज के दिनों पसंद सिगरेट की स्मैल

विद्या बालन पब्लिक प्लेस पर ऐसी जगह तलाशती थीं, जहां कोई सिगरेट पी रहा होता था। वे वहां जाकर खड़ी हो जाती थीं।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन की हालिया रिलीज मूवी

विद्या बालन के लीड रोल वाली मूवी दो और दो प्यार में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। इसमें उनके साथ इलियाना डीक्रूज और प्रतीक गांधी ने भीअहम किरदार किए हैं।

Image credits: instagram

2 साल 8 फिल्में, 7 डिजास्टर, 1 हिट, खतरे में सुपरस्टार की कुर्सी

चॉल में रहे, 4 फिल्मों ने कमाए 800 CR अब 940 करोड़ का मालिक

सुपरस्टार होने के बावजूद नहीं दे पाए HIT फिल्में, 1 ने दी 99 FLOP

बहनोई की फिल्म देखने पहुंचे सलमान खान, फैमिली संग दिए पोज, दिखाया टशन