संजय लीला भंसाली का नाम बॉलीवुड के सबसे काबिल और सक्सेसफुल डायरेक्टर में शुमार किया जाता है।
संजय लीला भंसाली की फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट, भव्य सेट के साथ इमोशन को पूरी इंम्पोर्टेस दी जाती है।
हीरामंडी के जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।
संजय लीला भंसाली ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, खामोशी जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
हीरामंडी डायरेक्टर का बचपन बेहद मुफलिसी में बीता था। एक इंटरव्यू में भंसाली ने बताया था कि वे अपनी फैमिली के साथ चॉल में रहते थे, जिसमें महज एक बेडरूम था।
फिल्म मेकर ने बताया था, हम बहुत गरीब थे, दीवारों पर कोई पेंट भी नहीं था । मां बेहतरीन डांसर थी, वे उस छोटे से कमरे में रिहर्सल करती थीं ।
भंसाली ने बताया कि वे जब भी पढ़ाई करने बैठते थे तो मन में किएटिविटी होती थी, वे हमेशा अपने घर की दीवारों के रंग के बारे में सोचते थे।
संजय की मां साड़ियों में पीको- फॉल करती थीं, वे दुकानों से साड़ियां कलेक्ट करते थे। फिर दिन भर साड़ियों को दुरुस्त करने में लग जाते थे।
संजय लीला भंसाली ने खामोशी: द म्यूजिकल के साथ बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसमें सलमान खान, मनीषा कोइराला ने एक्टिंग की थी।
संजय लीला भंसाली ने अपने करियर के दौरान चार ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं, जिन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।