Hindi

चॉल में रहे, 4 फिल्मों ने कमाए 800 CR अब 940 करोड़ का मालिक

Hindi

संजय लीला भंसाली हैं बेहद काबिल डायरेक्टर

संजय लीला भंसाली का नाम बॉलीवुड के सबसे काबिल और सक्सेसफुल डायरेक्टर में शुमार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

फिल्मों में पानी की तरह बहाते पैसा

संजय लीला भंसाली की फिल्मों में बड़ी स्टार कास्ट, भव्य सेट के साथ इमोशन को पूरी इंम्पोर्टेस दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ओटीटी पर करेंगे डेब्यू

हीरामंडी के जरिए संजय लीला भंसाली ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

संजय लीला भंसाली की ब्लॉक बस्टर मूवी

संजय लीला भंसाली ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, खामोशी जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।

Image credits: social media
Hindi

मुफलिसी में बीता बचपन

हीरामंडी डायरेक्टर का बचपन बेहद मुफलिसी में बीता था। एक इंटरव्यू में भंसाली ने बताया था कि वे अपनी फैमिली के साथ चॉल में रहते थे, जिसमें महज एक बेडरूम था।

Image credits: social media
Hindi

चॉल में रहते थे संजय लीला भंसाली

फिल्म मेकर ने बताया था, हम बहुत गरीब थे, दीवारों पर कोई पेंट भी नहीं था । मां बेहतरीन डांसर थी, वे उस छोटे से कमरे में रिहर्सल करती थीं ।

Image credits: social media
Hindi

सपनों की तरह होते थे नए कपड़े

भंसाली ने बताया कि वे जब भी पढ़ाई करने बैठते थे तो मन में किएटिविटी होती थी, वे हमेशा अपने घर की दीवारों के रंग के बारे में सोचते थे।

Image credits: social media
Hindi

साड़ियों में पीको-फॉल करती थीं भंसाली की मां

संजय की मां साड़ियों में पीको- फॉल करती थीं, वे दुकानों से साड़ियां कलेक्ट करते थे। फिर दिन भर साड़ियों को दुरुस्त करने में लग जाते थे।

Image credits: social media
Hindi

भंसाली ने विधु विनोद चोपड़ा के साथ शुरु किया करियर

संजय लीला भंसाली ने खामोशी: द म्यूजिकल के साथ बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी। इसमें सलमान खान, मनीषा कोइराला ने एक्टिंग की थी।

Image credits: social media
Hindi

संजय लीला भंसाली की कुल संपत्ति 940 करोड़ रुपये !

संजय लीला भंसाली ने अपने करियर के दौरान चार ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं, जिन्होंने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

Image Credits: Facebook