50 का स्टारकिड, 14 साल बाद की वापसी, सुपरहिट का सीक्वल गया हाथ से
Bollywood Apr 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
साल 2024 में फरदीन खान हुए 50 साल के
संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज हीरामंडी रिलीज़ के लिए तैयार है। इसमें फरदीन खान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
ईशा देओल ने की फरदीन खान की तारीफ
नो एंट्री एक्ट्रेस ईशा देओल ने हीरामंडी का रिव्यू करते हुए अपने को-एक्टर फरदीन खान की जमकर तारीफ की है।
Image credits: social media
Hindi
फरदीन खान की 14 साल बाद वापसी
हीरामंडी वेब सीरीज के जरिए फरदीन खान 14 साल बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान को ऐसे मिला 14 साल बाद मौका
हीरामंडी में फरदीन खान को वली मोहम्मद का रोल मिलने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है। संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाली श्रुति महाजन ने उन्हें एक अवार्ड फंक्शन में देखा था।
Image credits: instagram
Hindi
मोहम्मद वली के लिए फरदीन खान का नाम हुआ फाइनल
फरदीन खान को एक स्क्रीन टेस्ट देने के लिए कहा गया, परफेक्ट लुक दिखने के बाद संजय लीला भंसाली ने फरदीन को इस किरदार को चुने जाने के लिए बधाई दी थी।
Image credits: Facebook
Hindi
हीरामंडी में फरदीन-सोनाक्षी की बॉन्डिंग नज़र आएगी ।
Image credits: Facebook
Hindi
विस्फोट से पहले रिलीज़ हो रही हीरामंडी
फरदीन खान 'विस्फोट' के जरिए बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। हालांकि इससे पहले हीरामंडी रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान की नो एंट्री बनी ब्लॉकबस्टर
फरदीन खान को सलमान खान और अनिल कपूर के साथ ब्लॉक बस्टर मूवी नो एंट्री में बेहद पसंद किया गया था।
Image credits: instagram
Hindi
फरदीन खान को किया गया रिप्लेस
फिल्म मेकर बोनी कपूर ने नो एंट्री का सीक्वल का अपडेट दे दिया है। फरदीन खान ही नहीं सलमान खान और अनिल कपूर को भी इस मूवी से रिप्लेस किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
नो एंट्री की स्टारकास्ट
सूत्रों के मुताबिक वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नो एंट्री में डबल रोल में होंगे।