150 CR का ऑफर ठुकराया, 2 फिल्मों ने कमाए 1500 करोड़, अब बनेगा राक्षस
Hindi

150 CR का ऑफर ठुकराया, 2 फिल्मों ने कमाए 1500 करोड़, अब बनेगा राक्षस

KGF फिल्म की रिलीज़ के बाद एक्टर यश पैन इंडिया स्टार बन गए हैं।
Hindi

KGF फिल्म की रिलीज़ के बाद एक्टर यश पैन इंडिया स्टार बन गए हैं।

Image credits: instagram
यश की तेजी से बढ़ी फैन फॉलोइंग
Hindi

यश की तेजी से बढ़ी फैन फॉलोइंग

यश की पर्सनाल्टी, उनका अंदाज़, डायलॉग डिलीवरी की वजह से करोड़ों फैन बन चुके हैं ।

Image credits: instagram
रामायण के लिए मिला ये किरदार
Hindi

रामायण के लिए मिला ये किरदार

नितेश तिवारी की रामायण में एक्टर यश को रावण के चरित्र के लिए कॉन्टेक्ट किया गया था ।

Image credits: instagram
Hindi

अब तक की सबसे बड़ी फीस की ऑफर

एक सूत्र ने बताया कि यश को फिल्म मेकिंग कंपनी के प्रमुख नमित मल्होत्रा ​​की प्राइम फोकस द्वारा रामायण के पहले पार्ट लिए 150 करोड़ की फीस ऑफर की गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

यश ने ठुकराए 150 करोड़

मीडिया रिपोर्टस पर भरोसा करें तो यश ने 150 करोड़ की फीस के ऑफर को रिफ्यूज़ कर दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

फीस नही हिस्सेदारी

यश ने 150 करोड़ की फीस की जगह प्रॉफिट में 50 फीसदी की हिस्सेदारी मांगी थी, जिसे फिल्म मेकर ने मान लिया है।

Image credits: social media
Hindi

टॉक्सिक के लिए मांगी प्रॉफिट शेयरिंग

यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक के लिए केवीएन प्रोडक्शंस के साथ भी इसी तरह का सौदा किया है।

Image credits: social media
Hindi

यश की दो फिल्मों ने कमाए 1500 करोड़ रुपए

यश की केजीएफ पार्ट 1 ने 250 करोड़ रुपए तो केजीएफ पार्ट 2 ने 1250 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: social media

जानिए किन हसीनाओ ने प्लास्टिक सर्जरी से बिगाड़ा चेहरा, पहचानना मुश्किल

Salman Khan के जीजा की Dog से तुलना, अर्पिता के पति की भर आई आंखें

देश के 10 सबसे महंगे सिंगर, 1 की फीस करोड़ों में बाकी सिमटे लाखों में

BO का तख्ता पलटेगी कियारा आडवाणी की 6 अपकमिंग फिल्में, इनमें 3 साउथ की