Salman Khan के जीजा की Dog से तुलना, अर्पिता के पति की भर आई आंखें
Bollywood Apr 25 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Social Media
Hindi
लवयात्री को सलमान खान ने किया था प्रोड्यूस
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा ने फिल्म लवयात्री से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी ।
Image credits: Social Media
Hindi
कु्ते से हुई तुलना
हाल में आयुष शर्मा से जब कुत्ते से तुलना किए जाने के बारे में सवाल किया गया तो वह इमोशनल हो गए।
Image credits: Social Media
Hindi
पॉकास्ट में रखी दिल की बात
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान अपने खिलाफ किए गए कॉमेन्ट को याद करते हुए आयुष शर्मा रो पड़े।
Image credits: Social Media
Hindi
आय़ुष ने बर्बाद कर दिया सलमान खान का पैसा
आयुष शर्मा ने साल 2018 की फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
सलमान खान का सपोर्ट करने उलजुलूल बातें
वहीं कई लोगों लवयात्री के बारे में कहा था कि सलमान ने आयुष को लॉन्च करके अपना पैसा बर्बाद किया।
Image credits: Social Media
Hindi
कुत्ता बताने पर टूट गया दिल
आयुष शर्मा ने कई सारे कॉमेन्ट पढ़े थे जो उनके खिलाफ किए गए थे। इसमें सबसे ज्यादा दुख उन्हें तब हुआ जब लोगों ने उन्हें कुत्ता बताया था।
Image credits: Social Media
Hindi
बच्चों की वजह सता रहा दर्द
आयुष शर्मा ने बताया कि उन्हें उस दिन की चिंता है, जब मेरे बच्चे इंटरनेट पर जाकर मेरे बारे में की गई बातों को जानेंगे। तब मेरे बारे में वो क्या इमेज बनाएंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
आयुष की आ रही नई मूवी
आयुष शर्मा की अगली फिल्म रुस्लान है, जो 26 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी । इसका डायरेक्शन करण बुटानी ने किया है।