सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को प्रतिष्ठित लता मंगेशकर दीनानाथ अवार्ड से नवाज़ा गया है।
बुधवार 24 अप्रैल को एक गरिमामय कार्यक्रम में उषा मंगेशकर ने अमिताभ बच्चन को पुरस्कार से सम्मानित किया।
इससे पहले आशा भोंसले के हाथों ये सम्मान दिया जाना था, लेकिन अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उषा मंगेशकर ने ये अवार्ड बिग बी को सौंपा।
अभिषेक बच्चन ने अपने 81 वर्षीय पिता का एक पल के लिए भी साथ नहीं छोड़ा, वे साए की तरह उनके साथ रहे।
अभिषेक बच्चन ने अवार्ड लेने जाने से लेकर अमिताभ बच्चन के कार तक पहुंचने तक पूरी सरह से पिता को प्रोटेक्ट किया।
अभिषेक बच्चन ने पैपराजी को भी अमिताभ से दूर ऱखा, इस दौरान उन्होंने पूरे संयम से काम लिया।
अभिषेक बच्चन के पिता का ध्यान रखने और मीडिया को भी पूरा सम्मान देने के लिए खूब तारीफें हो रही हैं। लोग कह रहे हैं, बेटा हो तो ऐसा।
'इंटीमेट सीन में रेखा ने कहीं छूने से नहीं रोका', शेखर सुमन का खुलासा
इन टॉप STARS की नेटवर्थ सुन चकराएगा दिमाग, 2 की है 4000 करोड़ के पार
परिणीति के अलावा इन हीरोइनों ने भी फिल्म के लिए बढ़ाया वजन, हुईं ट्रोल
वरुण धवन की 6 अपकमिंग फ़िल्में-वेब सीरीज, 3 तो इसी साल होंगी रिलीज