एक्टर और कॉमेडियन शेखर सुमन ने एक हालिया बातचीत में फिल्म 'उत्सव' में उनकी को-स्टार रहीं रेखा की जमकर तारीख की। खासकर उन्होंने रेखा संग फिल्माए गए अपने इंटीमेट सीन को याद किया।
शेखर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा, "दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह उन्होंने (रेखा) मुझे कभी उनको खास जगह छूने या उन सीन्स के बारे में कुछ भी कहने से नहीं रोका। वे प्रोफेशनल थीं।"
शेखर सुमन ने रेखा के पेशेवर रवैये की तारीफ़ की और बताया कि जब वे 'उत्सव' की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा था। लेकिन रेखा इससे घबराई नहीं।
बकौल शेखर, "मुझे याद है कि शूट के पहले दिन उनके घर आयकर छापा पड़ा। दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक कर भाग जाता। लेकिन वे बोलीं- उन्हें अपना काम करने दो। मैं यहीं हूं। अपना काम करूंगी।"
शेखर ने कहा, "यह सिनेमा इतिहास में किसी भी न्यूकमर के लिए अभूतपूर्व ब्रेक था। 15 दिन में मुझे फिल्म मिली। मैंने सूटकेस भी नहीं खोला था और 2 महीने के अंदर मैं रेखा के साथ सेट पर था।
शेखर ने 'उत्सव' के डायरेक्टर गिरीश कर्नाड, प्रोड्यूसर और को-स्टार शशि कपूर का आभार जताया। उन्होंने सेट पर रेखा द्वारा कम्फ़र्टेबल महसूस कराने के लिए कहा कि वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।
रेखा जैसी दिग्गज एक्ट्रेस संग डेब्यू (उत्सव से) के बावजूद शेखर बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं बना सके। उन्हें पहचान टीवी पर 'मूवर्स एंड शेकर्स' जैसे शोज से मिली।
शेखर सुमन को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में महत्वपूर्ण रोल निभाते देखा जाएगा। यह वेब सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।