Hindi

'इंटीमेट सीन में रेखा ने कहीं छूने से नहीं रोका', शेखर सुमन का खुलासा

Hindi

शेखर सुमन ने की रेखा की तारीफ

एक्टर और कॉमेडियन शेखर सुमन ने एक हालिया बातचीत में फिल्म 'उत्सव' में उनकी को-स्टार रहीं रेखा की जमकर तारीख की। खासकर उन्होंने रेखा संग फिल्माए गए अपने इंटीमेट सीन को याद किया।

Image credits: Social Media
Hindi

रेखा ने शेखर सुमन को खास जगह छूने से नहीं रोका

शेखर ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत में कहा, "दूसरी एक्ट्रेसेस की तरह उन्होंने (रेखा) मुझे कभी उनको खास जगह छूने या उन सीन्स के बारे में कुछ भी कहने से नहीं रोका। वे  प्रोफेशनल थीं।"

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर ने रेखा के प्रोफेशनल रवैये की तारीफ़ की

शेखर सुमन ने रेखा के पेशेवर रवैये की तारीफ़ की और बताया कि जब वे 'उत्सव' की शूटिंग कर रही थीं, तब उनके घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ा था। लेकिन रेखा इससे घबराई नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने रेखा की तारीफ में क्या कहा

बकौल शेखर, "मुझे याद है कि शूट के पहले दिन उनके घर आयकर छापा पड़ा। दूसरा एक्टर होता तो बैग पैक कर भाग जाता। लेकिन वे बोलीं- उन्हें अपना काम करने दो। मैं यहीं हूं। अपना काम करूंगी।"

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने रेखा संग ब्रेक को किया याद

शेखर ने कहा, "यह सिनेमा इतिहास में किसी भी न्यूकमर के लिए अभूतपूर्व ब्रेक था। 15 दिन में मुझे फिल्म मिली। मैंने सूटकेस भी नहीं खोला था और 2 महीने के अंदर मैं रेखा के साथ सेट पर था।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन ने शशि कपूर का आभार जताया

शेखर ने 'उत्सव' के डायरेक्टर गिरीश कर्नाड, प्रोड्यूसर और को-स्टार शशि कपूर का आभार जताया। उन्होंने सेट पर रेखा द्वारा कम्फ़र्टेबल महसूस कराने के लिए कहा कि वे हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

रेखा संग डेब्यू के बावजूद शेखर फेल रहे

रेखा जैसी दिग्गज एक्ट्रेस संग डेब्यू (उत्सव से) के बावजूद शेखर बॉलीवुड में खास मुकाम नहीं बना सके। उन्हें पहचान टीवी पर 'मूवर्स एंड शेकर्स' जैसे शोज से मिली।

Image credits: Social Media
Hindi

शेखर सुमन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

शेखर सुमन को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में महत्वपूर्ण रोल निभाते देखा जाएगा। यह वेब सीरीज 1 मई से नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

Image credits: Social Media

इन टॉप STARS की नेटवर्थ सुन चकराएगा दिमाग, 2 की है 4000 करोड़ के पार

परिणीति के अलावा इन हीरोइनों ने भी फिल्म के लिए बढ़ाया वजन, हुईं ट्रोल

वरुण धवन की 6 अपकमिंग फ़िल्में-वेब सीरीज, 3 तो इसी साल होंगी रिलीज

12 साल, 19 फ़िल्में, सिर्फ 3 फ्लॉप, लेकिन ब्लॉकबस्टर एक भी नहीं