Hindi

12 साल, 19 फ़िल्में, सिर्फ 3 फ्लॉप, लेकिन ब्लॉकबस्टर एक भी नहीं

Hindi

अब तक 19 फिल्मों में हीरो बने लीड एक्टर बने वरुण धवन

37 साल के हो चुके वरुण धवन को बतौर हीरो बॉलीवुड में काम करते हुए 12 साल हो गए हैं। उन्होंने इस अवधि में 19 फिल्मों में लीड हीरो के तौर पर काम किया है। इनमें से सिर्फ 3 फ्लॉप रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सेमी हिट रही थी वरुण धवन की डेब्यू फिल्म

वरुण धवन ने हीरो के तौर पर 2012 में 'स्टूडेंट ऑफ दि ईयर' से डेब्यू किया था। यह फिल्म सेमी हिट रही। फिल्म की बॉक्स ऑफिस कमाई 70 करोड़ रुपए हुई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में वरुण की दो फ़िल्में आईं, ऐसा रहा हाल

2014 में वरुण धवन सेमी हिट रही 'मैं तेरा हीरो' और हिट रही 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में दिखाई दिए। दोनों फिल्मों ने क्रमशः 50.60 करोड़ और 76.81 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में वरुण की तीन में से दो फ़िल्में 100 करोड़ पार हुईं

वरुण धवन 2015 में हिट 'बदलापुर', हिट 'ABCD: एनीबॉडी कैन डांस 2' और सेमी हिट 'दिलवाले' में दिखे। तीनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 50.07 करोड़, 105.74 करोड़ और 148.72 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन 2016 और 2017 में तीन फिल्मों में दिखे

2016 में वरुण की एक फिल्म ढिशूम ने एवरेज प्रदर्शन कर 70 CR कमाए। 2017 में वे हिट बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सेमी हिट जुड़वां 2 में दिखे। दोंनो की कमाई क्रमशः 116.68 CR, 138.61 CR रही।

Image credits: Social Media
Hindi

2018 में वरुण धवन की दो फ़िल्में आईं

वरुण धवन को 2018 में दो फिल्मों में देखा गया। इनमें से एक 'अक्टूबर' 39.06 करोड़ कमाकर एवरेज रही तो वहीं दूसरी 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' सेमी हिट हुई, जिसने 79.02 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

2019 में वरुण धवन को पहली फ्लॉप मिली

वरुण धवन की पहली फ्लॉप फिल्म 'कलंक' 2019 में आई, जिसने 80 .35 करोड़ कमाए थे। 2020 में भी उनकी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' फ्लॉप हुई, जिसने 68.28 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2022 में वरुण धवन की दो फ़िल्में आईं, दोनों एवरेज रहीं

वरुण धवन 2022 में दो फिल्मों 'जग जुग्ग जियो' और भेड़िया' में दिखे। दोनों एवरेज रहीं। दोनों फिल्मों की कमाई क्रमशः 85.03 करोड़ और 66.65 करोड़ रुपए कमाए।

Image credits: Social Media
Hindi

वरुण धवन की दो फ़िल्में सीधे OTT पर आईं

वरुण की फ़िल्में ‘कुली नं. 1’, 'बवाल' सीधे OTT पर आईं। 'कुली नं. 1' फ्लॉप रही थी और 'बवाल' हिट हो गई थी। सके अलावा वरुण ने दो फिल्मों 'नवाबजादे' और 'अंतिम' में स्पेशल अपीयरेंस दिया।

Image Credits: Social Media