वरुण धवन स्टार किड हैं, वे टेलेंटेड भी हैं, उन्होंने करियर की शुरुआत में दनादन 11 हिट मूवी दी थीं।
वरुण की हिट फिल्मों में कुली नं.1 रीमेक, स्ट्रीट डांसर 3डी, ‘बदलापुर’, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुग-जुग जियो जैसी फिल्में शामिल की जाती हैं।
पिता से इतर वरुण धवन ने खुद को साबित किया है। वे करोड़ों के नहीं बल्कि अरबों के मालिक हैं।
जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवन की नेट वर्थ 381 करोड़ रुपए है।
मुंबई के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले जुहू में वरुण धवन का घर है। इस अपार्टमेंट की कीमत तकरीबन 20 करोड़ रुपए है।
वरुण धवन के पास Audi Q7 ( 90 लाख रुपये) Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic (88 लाख ) और रग्ड Land Rover LR3 ( 59 लाख रुपये) जैसी लग्जरी कारें भी हैं।
वरुण धवन ने नताशा दलाल के साथ शादी की है। दोनों अपने पहले बच्चे का वेलकम करने तैयार हैं।
थप्पड़ मारूंगा और नहीं देखूंगा तू कौन है..किसने दी थी वरुण धवन को धमकी
सलमान खान का 1 फैसला और शूटर्स को बदलना पड़ा अपना मास्टर प्लान, वरना..
धर्मेंद्र को क्यों खटका Hema Malini का पॉलिटिक्स ज्वाइन करना
1सिगरेट ने बनाया Ananya Pandey के पापा को इतना कंजूस,SRK से लगता है डर