Hindi

उदयपुर की इस होटल में आमिर की बेटी का वेडिंग डिनर, 1 रोटी की कीमत इतनी

Hindi

होटल ताज अरावली में आमिर खान की बेटी की शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर की होटल ताज अरावली  में हो रही है। यह राजस्थान की सबसे फेमस 5 स्टार होटल्स में से एक है।

Image credits: instagram
Hindi

महंगा है होटल ताज अरावली का खाना

आमिर खान की बेटी की शादी का डिनर ताज अरावली के मयूर बाग में होगा। मेन्यू कार्ड के हिसाब से 1 रोटी की कीमत 150 रुपए है। नॉनवेज की 1 प्लेट 900-1000 रुपए है। सिम्पल खाना भी महंगा है।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान की शादी के लिए सजा ताज अरावली

आमिर खान खान की बेटी आयरा खान 10 जनवरी को नुपुर शिखरे से ट्रेडिशनल वेडिंग कर रही है। शादी के लिए होटल ताज अरावली को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

आमिर खान ने लगवाई मेहंदी

दुल्हन बन रही बेटी आयरा की शादी की खुशी में आमिर खान ने भी अपने हाथों में मेहंदी लगवाई है। उनकी फोटो भी वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान की संगीत सेरेमनी

मंगलवार रात आयरा खान-नुपुर शिखरे की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मेहमानों के साथ जमकर पोज दिए।

Image credits: instagram
Hindi

फूलों से हुई आयरा खान की शादी की सजावट

आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी उदयपुर की होटल ताज अरावली में हो रही है। शादी के लिए होटल के इनसाइड एरिया को सफेद फूलों से सजाया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान की वेडिंग के लिए सजा ताज अरावली

आयरा खान की शादी के वेडिंग और इवेंट फोटोग्राफर डेविड पॉज्निक ने अपने इंस्टाग्राम पर होटल ताज अरावली की सजावट की फोटोज शेयर की है, जो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

Image credits: instagram

2024 की इस धांसू फिल्म में दिखेंगे Salman Khan और Sunny Deol

इतने बजे दुल्हनिया बनेगी आमिर खान की बेटी, जानें FULL वेडिंग डिटेल

इतना आलीशान है Hrithik Roshan का 100 CR का घर, चौंका देगी Net Worth

1 फिल्म ने जब नए नवेले लड़के को बनाया STAR तो चिढ़ने लगा था बॉलीवुड