Hindi

नई नवेली दुल्हन आमिर खान की बेटी का हाल देख उड़े होश, बेकाबू हुए सभी

Hindi

निक्कर-टी-शर्ट में आमिर खान की बेटी

उदयपुर एयरपोर्ट पर आमिर खान की बेटी नई दुल्हनिया यानी आयरा खान निक्कर टी-शर्ट में नजर आईं। उनकी फोटोज-वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

न्यूली वेड्स कपल आयरा खान-नुपुर शिखरे

नए नवेले दूल्हा-दुल्हन नुपुर शिखरे और आयरा खान ने उदयपुर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। साथ में आयरा की मां रीना दत्ता भी थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

नई दुल्हनिया आयरा खान का हाल देख भड़के लोग

आमिर खान की बेटी नई नवेली दुल्हन आयरा की हालत देखकर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- नई दुल्हन निक्कर में घूम रही है। एक अन्य बोला- ये पागल है।

Image credits: instagram
Hindi

दूल्हा-दुल्हन नुपुर शिखरे-आयरा की लगी क्लास

आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे को देख एक ने लिखा- दूल्हे ने दुल्हन की शादी वाली चप्पल पहन रखी है। एक ने पूछा- ये भिखारी कौन है। 

Image credits: instagram
Hindi

आयरा खान पर निकाली भड़ास

एक ने आमिर खान की बेटी को लताड़ते हुए लिखा- वाह.. ऐसी होती हैं नई नवेली दुल्हन। एक बोला- शादी के बाद दुल्हन शॉर्ट्स में विदाई ले रही। एक बोला- कार्टून फैमिली।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रोल हो रही आयरा खान

एक ने आमिर खान की बेटी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- इसको देखकर लगता नहीं है ये शादी करके आई है, लगता है अभी-अभी पूल में नहाकर आ रही है। इसी तरह अन्य ने भी मजाक उड़ाया।

Image credits: instagram
Hindi

10 जनवरी को हुई आयरा खान की शादी

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने दो बार शादी की। पहले उन्होंने 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की और फिर 10 जनवरी को क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी की।

Image credits: instagram

खूंखार विलेन बन तहलका मचाएंगे 3 साउथ स्टार्स, हिलाने आ रहे बॉलीवुड BO

ये हैं देश की सबसे युवा फिल्में, 2024 में आगे बढ़ने का देंगी मंत्र

बेटी से कहीं ज्यादा अमीर हैं Aamir Khan के दामाद, जानें दोनों की दौलत

2024 में Sunny Deol की फिर मचाएंगे Gadar, Upcoming फिल्मों की लगी लाइन