नई नवेली दुल्हन आमिर खान की बेटी का हाल देख उड़े होश, बेकाबू हुए सभी
Bollywood Jan 12 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
निक्कर-टी-शर्ट में आमिर खान की बेटी
उदयपुर एयरपोर्ट पर आमिर खान की बेटी नई दुल्हनिया यानी आयरा खान निक्कर टी-शर्ट में नजर आईं। उनकी फोटोज-वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लोग भड़ास निकाल रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
न्यूली वेड्स कपल आयरा खान-नुपुर शिखरे
नए नवेले दूल्हा-दुल्हन नुपुर शिखरे और आयरा खान ने उदयपुर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को पोज दिए। साथ में आयरा की मां रीना दत्ता भी थीं।
Image credits: instagram
Hindi
नई दुल्हनिया आयरा खान का हाल देख भड़के लोग
आमिर खान की बेटी नई नवेली दुल्हन आयरा की हालत देखकर लोग जमकर भड़ास निकाल रहे हैं। एक ने लिखा- नई दुल्हन निक्कर में घूम रही है। एक अन्य बोला- ये पागल है।
Image credits: instagram
Hindi
दूल्हा-दुल्हन नुपुर शिखरे-आयरा की लगी क्लास
आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे को देख एक ने लिखा- दूल्हे ने दुल्हन की शादी वाली चप्पल पहन रखी है। एक ने पूछा- ये भिखारी कौन है।
Image credits: instagram
Hindi
आयरा खान पर निकाली भड़ास
एक ने आमिर खान की बेटी को लताड़ते हुए लिखा- वाह.. ऐसी होती हैं नई नवेली दुल्हन। एक बोला- शादी के बाद दुल्हन शॉर्ट्स में विदाई ले रही। एक बोला- कार्टून फैमिली।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रोल हो रही आयरा खान
एक ने आमिर खान की बेटी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- इसको देखकर लगता नहीं है ये शादी करके आई है, लगता है अभी-अभी पूल में नहाकर आ रही है। इसी तरह अन्य ने भी मजाक उड़ाया।
Image credits: instagram
Hindi
10 जनवरी को हुई आयरा खान की शादी
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने दो बार शादी की। पहले उन्होंने 3 जनवरी को रजिस्टर मैरिज की और फिर 10 जनवरी को क्रिश्चयन रीति-रिवाज से शादी की।