2024 में Sunny Deol की फिर मचाएंगे Gadar, Upcoming फिल्मों की लगी लाइन
Bollywood Jan 11 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Facebook
Hindi
सनी देओल को मिले ढेरों नए प्रोजेक्ट
सनी देओल के पास साल 2024 में कई शानदार प्रोजेक्ट्स है, गदर 2 की बंपर सक्सेस के बाद एक्टर को कई नए प्रोजेक्ट के ऑफर मिले हैं।
Image credits: Twitter
Hindi
'बॉर्डर 2'
सनी देओल की पाइपलाइन में 1997 में आई 'बॉर्डर' की सीक्वल 'बॉर्डर 2' है। इस मूवी में 1971 में हुई भारत- पाक की जंग को दिखाया गया था।
Image credits: Facebook
Hindi
पाक से लोहा लेते दिखेंगे सनी देओल
जेपी दत्ता की 'बॉर्डर' की सीक्वल 'बॉर्डर 2' में सनी देओल एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाते दिखेंगे । इस मूवी का दर्शक बड़ी ही बेकरारी से इंतज़ार करेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
saphar
सनी देओल का नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था, अब सामने आया है कि ये क्लिप उनकी अपकमिंग फिल्म सफर का है। इस मूवी को शशांक उद्रापुरकर ने डायरेक्ट किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
सफर में सलमान खान का कैमियो
सफर फिल्म में सनी देओल के साथ सलमान खान कैमियो रोल में दिखेंगे । जानकारी के मुताबिक महबूब स्टूडियो में 13,14 जनवरी को शूटिंग में हिस्सा लेंगे। सफर इस साल रिलीज़ हो सकती है।
Image credits: social media
Hindi
अपने 2
सनी देओल इस साल होम प्रोडक्शन की "अपने 2" फिल्म की शूटिंग भी शुरु करेंगे। बॉबी देओल, धर्मेंद के अलावा एक और फैमिली मेंबर करण देओल इस फिल्म का हिस्सा होंगे।
Image credits: instagram
Hindi
सनी शुरु करेंगे अपने 2 की शूटिंग
अपने 2 फिल्म साल 2007 में आई अपने का सीक्वल है। ये बेहतरीन फैमिली फिल्म है। इसकी शूटिंग जल्द शुरु होने वाली है।
Image credits: Twitter
Hindi
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल' के नेक्सट पार्ट में सनी देओल भी नज़र आ सकते हैं। । इसके एक पार्ट में बॉबी देओल नज़र आ चुके हैं। अक्षय और सनी को साथ देखनाे नया एक्पीरिएंस होगा।
Image credits: Facebook
Hindi
सनी देओल ने नहीं किया कंफर्म
सनी देओल की हाउसफुल 5 में मौजूदगी को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी गई है।