Hindi

Aamir Khan की मुंबई छोड़ने की प्लानिंग ! चौंकाने वाली वजह आई सामने

Hindi

आमिर खान के चेन्नई शिफ्ट होने की वजह

आमिर खान अपना बेस चेन्नई में शिफ्ट करने की प्लानिंग बना रहे हैं। एक्टर किसी प्रोफेशनल वजह से नहीं बल्कि पर्सनल कारण से चेन्नई को बेस बना रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

आमिर खान की मां की तबियत है खराब

आमिर खान की मां जीनत हुसैन की सेहत खराब है। इसी वजह से वे चेन्नई शिफ्ट करने का प्लान कर रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

चेन्नई में होटल में रहेंगे आमिर खान

सूत्रों के मुताबिक आमिर ने अपनी मां के हॉस्पिटल के नजदीक एक होटल में रहने की प्लानिंग की है । ताकि जब भी जरुरत हो वह उनके पास तत्काल से पहुंच सके।

Image credits: Twitter
Hindi

आमिर खान देंगे फैमिली को ज्यादा वक्त

आमिर खान हाल ही में बताया था कि वे फिल्म प्रोडक्शन और एक्टिंग के अलावा अपनी फैमिली को ज्यादा वक्त देना चाहते हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

आमिर खान का अपकमिंग प्रोजेक्ट

आमिर खान इस समय 'सितारे जमीन पर' फिल्म पर काम कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान करेंगे सीक्वल पर काम

आमिर खान ने कहा आपको मेरी फिल्म 'तारे जमीन पर' तो याद ही होगी और इस फिल्म का नाम है 'सितारे जमीन पर', क्योंकि हम उसी थीम पर आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

सितारे ज़मीन पर होगी कॉमेडी मूवी

आमिर खान ने हिंट देते हुए बताया है। 'तारे ज़मीन पर' एक इमोशनल फिल्म थी । ये फिल्म आपको हंसने पर मजबूर कर देगी। उस फिल्म ने आपको रुलाया, यह आपका एंटरटेन करेगी।"

Image credits: social media

10 साल में बिग बी ने दीं सिर्फ 3 HIT, 4 फ्लॉप 10 CR भी ना कमा सकीं

अनन्या पांडे के पैटर्न ब्लेज़र को करें ट्राय, महफिल हो जाएगी आपके नाम

हीरो बनने को तैयार सुपरस्टार का बेटा, ताजा Pic देख हैरान हुए लोग

11 साल में इस स्टार किड ने नहीं दी 1 सोलो HIT, फिर भी कहलाता है STAR