Hindi

11 साल में इस स्टार किड ने नहीं दी 1 सोलो HIT, फिर भी कहलाता है STAR

Hindi

बॉलीवुड के FLOP स्टार किड्स

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स है जो फ्लॉप रहे, फिर भी उन्हें स्टार कहा जाता है और इन्ही में से एक हैं सैफ अली खान। 

Image credits: instagram
Hindi

1993 में किया था सैफ अली खान ने डेब्यू

सैफ अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: instagram
Hindi

डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहे सैफ अली खान

सैफ अली खान ने अपने डेब्यू के बाद करीब 11 साल तक एक भी सोलो हिट नहीं। उन्होंने इस दौरान पहचान, इम्तहान, एक था राजा, तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया था। 

Image credits: instagram
Hindi

11 साल में सैफ अली खान ने किया 29 फिल्मों में काम

सैप अली खान ने 1993 से 2004 के बीच करीब 29 फिल्मों में काम किया, इनमें से 6 हिट रही, लेकिन ये सभी फिल्में मल्टीस्टारर थी और हिट का क्रेडिट सैफ को नहीं मिला।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान को मिला 3 KHANS का फायदा

सैफ अली खान पर स्टार का ठप्पा लगा रहा और उन्हें बड़ी फिल्में मिलती रहीं। जहां तीन खानों ने राज किया, वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स सैफ को भी उनके साथ जोड़ते थे और उन्हें चौथा खान कहते थे।

Image credits: instagram
Hindi

सपोर्टिंग रोल में सैफ अली खान

सैफ अली खान को कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने का मौका मिला और ये फिल्में हिट रही। ये फिल्म थी हम साथ-साथ है और कल हो ना हो।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान के करियर की पहली सोलो हिट

सैफ अली खान के करियर की पहली सोलो हिट थी हम तुम। फिल्म ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर स्थापित किया। फिर कुछ सालों में सलाम नमस्ते, रेस, लव आज कल और कॉकटेल जैसी हिट फिल्में दीं।

Image credits: instagram
Hindi

सैफ अली खान के नेशनल अवॉर्ड पर विवाद

सैफ अली खान को हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था और उसपर विवाद हुआ था। क्रिटिक्स का कहना था कि उस वक्त उनकी मां शर्मिला टैगोर सीबीएफसी की अध्यक्ष थीं और सैफ को नेशनल अवॉर्ड मिला।

Image credits: instagram
Hindi

लगातार फ्लॉप हो रहे सैफ अली खान

सैफ अली खान के पिछले 10 साल के करियर पर नजर डाले तो वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी फिल्में भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष, विक्रम वेधा सभी फ्लॉप रही। 

Image Credits: instagram