बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स है जो फ्लॉप रहे, फिर भी उन्हें स्टार कहा जाता है और इन्ही में से एक हैं सैफ अली खान।
सैफ अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
सैफ अली खान ने अपने डेब्यू के बाद करीब 11 साल तक एक भी सोलो हिट नहीं। उन्होंने इस दौरान पहचान, इम्तहान, एक था राजा, तू खिलाड़ी मैं अनाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया था।
सैप अली खान ने 1993 से 2004 के बीच करीब 29 फिल्मों में काम किया, इनमें से 6 हिट रही, लेकिन ये सभी फिल्में मल्टीस्टारर थी और हिट का क्रेडिट सैफ को नहीं मिला।
सैफ अली खान पर स्टार का ठप्पा लगा रहा और उन्हें बड़ी फिल्में मिलती रहीं। जहां तीन खानों ने राज किया, वहीं ट्रेड एनालिस्ट्स सैफ को भी उनके साथ जोड़ते थे और उन्हें चौथा खान कहते थे।
सैफ अली खान को कुछ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने का मौका मिला और ये फिल्में हिट रही। ये फिल्म थी हम साथ-साथ है और कल हो ना हो।
सैफ अली खान के करियर की पहली सोलो हिट थी हम तुम। फिल्म ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर स्थापित किया। फिर कुछ सालों में सलाम नमस्ते, रेस, लव आज कल और कॉकटेल जैसी हिट फिल्में दीं।
सैफ अली खान को हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था और उसपर विवाद हुआ था। क्रिटिक्स का कहना था कि उस वक्त उनकी मां शर्मिला टैगोर सीबीएफसी की अध्यक्ष थीं और सैफ को नेशनल अवॉर्ड मिला।
सैफ अली खान के पिछले 10 साल के करियर पर नजर डाले तो वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। उनकी फिल्में भूत पुलिस, बंटी और बबली 2, आदिपुरुष, विक्रम वेधा सभी फ्लॉप रही।