मिस्टर परफेक्शिस्ट यानि आमिर खान ने जन्मदिन के ठीक पहले बड़ा धमाका करते हुए अपनी नई गर्ल फ्रेंड गौरी स्प्रैट से पत्रकारों की मुलाकात कराई है।
आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के बारे में बताया कि उनकी जान पहचान अभी की नहीं है, वे उन्हें 25 सालों से जानते हैं। वे उनके साथ पहले ही काम कर चुके हैं।
आमिर खान ने बताया कि गौरी के साथ बीच में उनका कनेक्शन टूट गया था। हालांकि डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई तो नजदीकियां बढ़नी शुरु हो गई।
आमिर खान ने पत्रकारों से ये भी कहा कि देखिए हमने आपको बिल्कुल भी पता नहीं लगने दिया। हालांकि उन्होंने इसके बाद भी गौरी की तस्वीरें लेने से मीडिया को मना कर दिया।
आमिर ने जिस तरह से गौरी से अपनी पहचान बताई है, उनसे 25 साल पुराना रिश्ता बताया है, इससे पता चलता है कि वे उनके साथ एक्टर का सबसे लंबा रिश्ता है।
आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी की थी । इसके 16 साल बाद साल 2002 में दोनों अलग हो गए थे। आमिर, रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं।
आमिर खान ने दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव से की थी, वे आशुतोष गोवारिकर की मूवी 'लगान' में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।
आमिर खान और किरण राव का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है। इन दोनों ने जुलाई 2021 में अलग होने का फैसला कर लिया था।