Hindi

रीना V/S किरण राव V/S गौरी,Aamir khan ने किसके साथ खेली सबसे लंबी पारी

Hindi

आमिर खान को मिला नया पार्टनर

मिस्टर परफेक्शिस्ट यानि आमिर खान ने जन्मदिन के ठीक पहले बड़ा धमाका करते हुए अपनी नई गर्ल फ्रेंड गौरी स्प्रैट से पत्रकारों की मुलाकात कराई है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

क्या गौरी से सबसे पुरानी पहचान?

आमिर खान ने गौरी स्प्रैट के बारे में बताया कि उनकी जान पहचान अभी की नहीं है, वे उन्हें 25 सालों से जानते हैं। वे उनके साथ पहले ही काम कर चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

25 साल पुरानी दोस्ती बदली प्यार में

आमिर खान ने बताया कि गौरी के साथ बीच में उनका कनेक्शन टूट गया था। हालांकि डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई तो नजदीकियां बढ़नी शुरु हो गई।

Image credits: Social Media
Hindi

जर्नलिस्ट को पिक्स लेने से रोका

आमिर खान ने पत्रकारों से ये भी कहा कि देखिए हमने आपको बिल्कुल भी पता नहीं लगने दिया। हालांकि उन्होंने इसके बाद भी गौरी की तस्वीरें लेने से मीडिया को मना कर दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

तो क्या गौरी की वजह से टूटा किरण से रिश्ता ?

आमिर ने जिस तरह से गौरी से अपनी पहचान बताई है, उनसे 25 साल पुराना रिश्ता बताया है, इससे पता चलता है कि वे उनके साथ  एक्टर का सबसे लंबा रिश्ता है। 

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर और रीना का 16 साल चला रिश्ता

आमिर खान और रीना दत्ता ने साल 1986 में शादी की थी । इसके 16 साल बाद साल 2002 में दोनों अलग हो गए थे। आमिर, रीना दत्ता के दो बच्चे इरा और जुनैद हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

किरण राव के नजदीक आए आमिर

आमिर खान ने दूसरी शादी साल 2005 में किरण राव से की थी, वे आशुतोष गोवारिकर की मूवी 'लगान' में असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

रीना और किरण दोनों के साथ चला 16-16 रिश्ता

आमिर खान और किरण राव का एक बेटा है जिसका नाम आजाद राव खान है। इन दोनों ने जुलाई 2021 में अलग होने का फैसला कर लिया था।

Image credits: Social Media

Holi 2025: अपने नन्हें-मुन्हों के साथ पहली बार होली मनाएंगे 5 STARS

इन 7 हसीनाओं को डेट कर चुके हैं Aamir Khan, लिस्ट देख लगेगा झटका

एक रु बचाने 10 किमी पैदल जाता था ये डायरेक्टर? अब 328 करोड़ का मालिक

दनादन फ्लॉप फिल्में, फिर भी 1800 करोड़ का मालिक! कौन है ये सुपरस्टार?