अवंतिका को छोड़ा, अब लेखा से नजदीकियां बढ़ा रहे Aamir Khan के भांजे
Bollywood Mar 07 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Instagram
Hindi
इमरान खान और अवंतिका मलिक के डिवोर्स की ऑफीशल अनाउंसमेंट हो गई है।
Image credits: social media
Hindi
तलाक की खबर पर साधी थी चुप्पी
बीते 5 सालों से इमरान खान अपने तलाक पर चुप्पी साधे हुए थे । अब जाकर उन्होंने पब्लिकली ये बात एक्सेप्ट की है कि अवंतिका और उनका रिश्ता काफी पहले खत्म हो चुका है।
Image credits: social media
Hindi
इमरान ने तलाक को किया कंफर्म
इमरान खान ने वोग इंडिया को दिए एक नए इंटरव्यू में कहा कि अवंतिका और वे 2019 में अलग हो गए थे। उन्होंने लेखा वाशिंगटन को डेट करने की बात भी एक्सेप्ट की है।
Image credits: Instagram
Hindi
इमरान खान ने बताई तलाक की तारीख
इमरान ने कहा, “यह अटकलें सच हैं कि मैं लेखा वाशिंगटन के साथ रोमांटिक रूप से अटैच हूं । मैं तलाकशुदा हूं । मेरा ये स्टेटस फरवरी 2019 से है।
Image credits: Instagram
Hindi
इमरान ने की लेखा की तारीफ
इमरान ने सोशल मीडिया पर लेखा के बारे में लिखा, वह घर तोड़ने वाली नहीं है।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉकडाउन में करीब आई लेखा वाशिंगटन
इमरान खान ने आगे कहा, "लॉकडाउन के दौरान लेखा और मेरे बीच नजदीकियां बढ़ीं, मेरे अवंतिका से अलग होने के डेढ़ साल बाद वो मेरी लाइफ में आईं थीं।
Image credits: social media
Hindi
इरा खान की शादी में इमरान-लेखा दिखे साथ
इमरान और लेखा हाल ही में अपनी कजिन सिस्टर इरा खान की शादी में एक साथ शामिल हुए थे।