Hindi

500+ फिल्में, हर किरदार में असरदार है ये सीनियर एक्टर, 450 CR नेटवर्थ

Hindi

Anupam Kher 7 मार्च को 69 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम खेर कैरेक्टर भूमिकाओं में जान फूंक देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम खेर के लीड रोल वाली कश्मीर फाइल्स ब्लॉकबस्टर हुई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

28 की उम्र में निभाया 68 का किरदार

अनुपम खेर ने साल 19984 में 'सारांश' फिल्म के जरिए डेब्यू किया था। यंग अनुपम ने इस मूवी में एक वृद्ध की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम 500 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुके हैं।

Image credits: wild.trance instagram
Hindi

अनुपम खेर एक फिल्म के लिए 3 से 5 करोड़ तक की रकम वसूलते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

अनुपम खेर के पास BMW, स्कॉर्पियो जैसी कई लग्जरी कारें हैं।

Image credits: Virender Chawla
Hindi

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अनुपम खेर की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपए है

Image credits: Our own
Hindi

अनुपम खेर 69 की उम्र में भी एकदम फिट एंड फाइन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुपम खेर को मिला सम्मान

अनुपम खेर को साल 2004 में पद्मश्री और 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।

Image credits: Instagram

बॉलीवुड के 9 सबसे अमीर स्टार किड्स, इस नंबर पर आती हैं जान्हवी कपूर

Janhvi Kapoor को आखिर कब हुआ प्यार, BF को इस नाम से हैं बुलाती

ये 8 हसीनाएं वसूलती हैं फिल्मों के लिए मोटी FEES, NO. 1 पर इसका नाम

कितने रुपए में अंबानी की पार्टी में नाचे SRK, सलमान, आमिर? खुल गया राज