कितने रुपए में अंबानी की पार्टी में नाचे SRK, सलमान, आमिर? खुल गया राज
Bollywood Mar 05 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
अनंत अंबानी की पार्टी में डांस कर छाए तीनों खान
बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार यानी शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान ने हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में जमकर डांस किया।
Image credits: Social Media
Hindi
'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने पर किया खान्स ने डांस
सलमान, आमिर और शाहरुख़ खान ने फिल्म 'RRR' के पॉपुलर गाने 'नाटू नाटू' पर डांस परफॉर्म किया और इसमें उन्हें गाने के ओरिजिनल स्टार राम चरण ने भी ज्वॉइन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
पार्टी में नाचने के खान्स ने कितने रुपए लिए
जब से यह बात मीडिया में आई है कि अंबानी की पार्टी के लिए पॉप स्टार रिहाना ने 74 करोड़ रुपए लिए, तभी से सब जानना चाहते हैं कि तीनों खान्स ने इसके लिए कितना मेहनताना लिया?
Image credits: Social Media
Hindi
क्या वाकई SRK,सलमान, आमिर ने ली फीस?
रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी की पार्टी के लिए शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान ने कोई फीस नहीं ली। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Image credits: Social Media
Hindi
क्या पहले से प्लांड था अंबानी की पार्टी में तीनों खान का डांस?
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "तीनों खान्स को स्टेज पर साथ लाने का फैसला अचानक लिया गया था।उनमें से किसी ने भी इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया।"
Image credits: Social Media
Hindi
तीन दिन चली अनंत अंबानी की पार्टी
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी गुजरात के जामनगर में तीन दिन (1-3 मार्च) तक चला। इसमें देश-विदेश के कई सेलेब्स ने शिरकत की।