Hindi

कितने रुपए में अंबानी की पार्टी में नाचे SRK, सलमान, आमिर? खुल गया राज

Hindi

अनंत अंबानी की पार्टी में डांस कर छाए तीनों खान

बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार यानी शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान ने हाल ही में मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी में जमकर डांस किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'RRR' के 'नाटू-नाटू' गाने पर किया खान्स ने डांस

सलमान, आमिर और शाहरुख़ खान ने फिल्म 'RRR' के पॉपुलर गाने 'नाटू नाटू' पर डांस परफॉर्म किया और इसमें उन्हें गाने के ओरिजिनल स्टार राम चरण ने भी ज्वॉइन किया।

Image credits: Social Media
Hindi

पार्टी में नाचने के खान्स ने कितने रुपए लिए

जब से यह बात मीडिया में आई है कि अंबानी की पार्टी के लिए पॉप स्टार रिहाना ने 74 करोड़ रुपए लिए, तभी से सब जानना चाहते हैं कि तीनों खान्स ने इसके लिए कितना मेहनताना लिया?

Image credits: Social Media
Hindi

क्या वाकई SRK,सलमान, आमिर ने ली फीस?

रिपोर्ट्स की मानें तो अंबानी की पार्टी के लिए शाहरुख़ खान, सलमान खान और आमिर खान ने कोई फीस नहीं ली। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या पहले से प्लांड था अंबानी की पार्टी में तीनों खान का डांस?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, "तीनों खान्स को स्टेज पर साथ लाने का फैसला अचानक लिया गया था।उनमें से किसी ने भी इसके लिए एक पैसा भी नहीं लिया।"

Image credits: Social Media
Hindi

तीन दिन चली अनंत अंबानी की पार्टी

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी गुजरात के जामनगर में तीन दिन (1-3 मार्च) तक चला। इसमें देश-विदेश के कई सेलेब्स ने शिरकत की।

Image credits: Social Media

SRK से दीपिका पादुकोण तक शादियों में नाचने के करोड़ों लेते हैं स्टार्स!

Don 3 के लिए कियारा आडवाणी को मिली मोटी रकम, Fees जान उड़ जाएंगे होश!

Salman के साथ ब्लॉकबस्टर, 23 में छोड़ी इंडस्ट्री,शादी कर कुबूला इस्लाम

Anant Ambani की तरह बचपन से health issue! अब सुपरस्टार है ये स्टार किड