Salman के साथ ब्लॉकबस्टर, 23 में छोड़ी इंडस्ट्री,शादी कर कुबूला इस्लाम
Hindi

Salman के साथ ब्लॉकबस्टर, 23 में छोड़ी इंडस्ट्री,शादी कर कुबूला इस्लाम

टॉप एक्टर के साथ दीं सुपरहिट फिल्में
Hindi

टॉप एक्टर के साथ दीं सुपरहिट फिल्में

आयशा टाकिया ने सलमान खान, अजय देवगन और अनिल कपूर जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया था । कुछ फिल्में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।

Image credits: Socialk Mediia
  आयशा टाकिया की डेब्यू मूवी
Hindi

आयशा टाकिया की डेब्यू मूवी

आयशा टाकिया ने साल 2004 में 'टार्जन: द वंडर कार' (Taarzan: The Wonder Car) से डेब्यू किया था।

Image credits: Socialk Mediia
आयशा टाकिया की सुपरहिट फिल्में
Hindi

आयशा टाकिया की सुपरहिट फिल्में

आयशा टाकिया ने इसके बाद कई हिट फिल्में दी थी। जिसमें साल 2005 में 'सोचा ना था', 2007 में 'सलाम-ए-इश्क', 2009 में 'वांटेड' ( Wanted ) और साल 2010 में 'पाठशाला' मूवी शामिल हैं।

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

14 की उम्र में म्यूजिक वीडियो में आई नज़र

आयशा टाकिया ने साल 2000 में 14 साल की उम्र में फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो 'मेरी चुनर उड़ उड़ जाए' ( Chunar Udd Udd Jaye ) से अपनी शुरुआत की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

आयशा टाकिया की सबसे बड़ी हिट

'वांटेड' में सलमान खान के साथ आयशा टाकिया की वांटेड मूवी उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है।

Image credits: instagram
Hindi

डिजास्टर हुई 'मॉड' फिल्म

आयशा टाकिया की लास्ट रिलीज 'मॉड' नाम की फिल्म थी। जो बड़ी डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

अबू आज़मी के बेटे से किया निकाह

आयशा टाकिया ने 23 साल की उम्र में अपने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी से की शादी की थी, वे एक रेस्तरां के ऑनर हैं। फरहान समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के बेटे हैं।

Image credits: Socialk Mediia
Hindi

शादी के बाद कुबूला इस्लाम

शादी के बाद आयशा टाकिया ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था। निकाह के बाद अपना नाम बदलकर तकिया आज़मी रखा और इस्लाम अपना लिया था ।

Image credits: instagram
Hindi

निकाह के दिया बेटे को जन्म

आयशा टाकिया उर्फ तकिया आज़मी ने शादी के कुछ समय बाद एक बेटे को जन्म दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

आयशा टाकिया हुईं ट्रोल

आयशा टाकिया फिलहाल गोवा में रहती हैं, पति के बिजनेस में मदद करती हैं। हाल ही में उन्हें  बेटे के साथ  मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था । उन्हें इंटरनेट पर ट्रोल भी किया गया था। 

Image credits: Socialk Mediia

Anant Ambani की तरह बचपन से health issue! अब सुपरस्टार है ये स्टार किड

Ambani's की पार्टी से गायब रहे B-Town के यह सितारे, नहीं मिला इनविटेशन

Ambani's की पार्टी में ऐसे हुआ सलमान खान-ऐश्वर्या रॉय का आमना सामना!

डिलीवरी बॉय का किया काम, Taapsee Pannu, Nayanthara के बने हीरो !