Junaid को सुपरस्टार बनाएंगे Aamir Khan! लव टुडे को परफेक्ट करने जुटे
Hindi

Junaid को सुपरस्टार बनाएंगे Aamir Khan! लव टुडे को परफेक्ट करने जुटे

जुनैद  खान करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
Hindi

जुनैद खान करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू

आमिर खान ( Aamir Khan के बेटे जुनैद खान ( Junaid Khan ) जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Social Media
जुनैद खानके पास कई प्रोजेक्ट
Hindi

जुनैद खानके पास कई प्रोजेक्ट

जुनैद खान के हाथ में इस समय कई प्रोजेक्ट हैं। उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट महाराज भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Image credits: Social Media
Love Today की शूटिंग शुरु करेंगे जुनैद
Hindi

Love Today की शूटिंग शुरु करेंगे जुनैद

मीडिया सूत्रों की मानें तो जुनैद खान तमिल फिल्म लव टुडे ( Love Today ) के रीमेक की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

खुशी कपूर के साथ डेब्यू करेंगे जुनैद

लव टुडे में जुनैद खान के साथ ख़ुशी कपूर ( Khushi Kapoor ) लीड एक्ट्रेस हैं। इस मूवी का डायरेक्शन सीक्रेट सुपरस्टार और लाल सिंह चड्ढा फेम अद्वैत चंदन ने किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

लव टुडे के प्री प्रोडक्शन में जुटे आमिर खान

ताजा रिपोर्टस के मुताबिक आमिर खान लव टुडे के प्री-प्रोडक्शन में पूरी गंभीरता से जुटे हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लव टुडे का चल रहा प्री प्रोडक्शन का काम

जुनैद खान की मूवी लव टुडे अप्रैल में फ्लोर पर जाने वाली थी। हालांकि इसमें अब देर हो सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

आमिर खान का हर शॉट होगा परफेक्ट

लव टुडे का प्री-प्रोडक्शन का काम बढ़ जाने के कारण शूटिंग में देरी होने की बातें कहीं जा रही हैं।

Image credits: Social Media

इस एक्ट्रेस ने छीना था प्रिटी जिंटा का BF? सालों बाद उठा सच से पर्दा

कौन से एक्टर्स खा चुके हैं जेल की हवा, जानिए क्यों हुई थी गिरफ्तारी?

स्क्रीन पर 8 नई जोड़ियां मचाएंगी धमाल, करोड़ों छाप मालमाल होगा BO

खूब सारे बच्चे पैदा करना चाहती है ये एक्ट्रेस ! Eggs करा चुकी फ्रीज़