90 के दशक में एक रोमांटिक एक्टर फिल्मों में आया, जो कुछ ही सालों बाद एक गलती के चलते अपना करियर बर्बाद कर बैठा। हम बात कर रहे हैं अब्बास के नाम से मशहूर मिर्ज़ा अब्बास अली की।
मिर्ज़ा अब्बास अली 1996 में 21 की उम्र में फिल्मों में आए। 'Kadhal Desam' उनकी पहली तमिल फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फ़िल्में फ्लॉप रहीं।
अब्बास 90 के दशक में विजय, माधवन, अजीत कुमार और प्रभास जैसे राइजिंग स्टार थे। उन्होंने तब्बू और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था।
अब्बास को ऐश्वर्या राय, तब्बू, अजीत कुमार और ममूटी के साथ फिल्म 'Kandukondain Kandukondain' में देखा गया था। कहा जाता है कि 2000 में आई यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी।
बताया जाता है कि फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने का फैसला अब्बास को भारी पड़ा था। उन्होंने रजनीकांत की 'पदयप्पा' में विलेन और कमल हासन की 'हे राम' में सपोर्टिंग रोल किया था।
तमिल फिल्मों में अब्बास का करियर सपोर्टिंग रोल तक सिमट गया। हिंदी में बिपाशा बसु के साथ वाली एक फिल्म अटक गई। 2002 में उनका करियर ढलान पर आ गया।
बताया जाता है कि 2014 में अब्बास एक्टिंग छोड़ न्यूजीलैंड चले गए। लेकिन वहां कुछ गलत आर्थिक फैसलों ने उने दिवालिया कर दिया। पैसा कमाने के लिए उन्होंने वहां छोटे-मोटे काम किए।
रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड में गुजारा करने के लिए अब्बास कभी मैकेनिक बने तो कभी टैक्सी ड्राइवर। उन्होंने वहां टॉयलेट तक साफ़ किए। हालांकि, अब वे मोटिवेशनल स्पीकर बन चुके हैं।