Hindi

ऐश्वर्या राय का हीरो रहा, फिर ऐसा बर्बाद हुआ कि टॉयलेट तक साफ़ करने पड़े

Hindi

गुमनाम हुआ एक फिल्म सितारा

90 के दशक में एक रोमांटिक एक्टर फिल्मों में आया, जो कुछ ही सालों बाद एक गलती के चलते अपना करियर बर्बाद कर बैठा। हम बात कर रहे हैं अब्बास के नाम से मशहूर मिर्ज़ा अब्बास अली की।

Image credits: Instagram
Hindi

21 की उम्र में फिल्मों में आए थे मिर्ज़ा अब्बास अली

मिर्ज़ा अब्बास अली 1996 में 21 की उम्र में फिल्मों में आए। 'Kadhal Desam' उनकी पहली तमिल फिल्म थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। लेकिन इसके बाद उनकी कुछ फ़िल्में फ्लॉप रहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ किया अब्बास ने काम

अब्बास 90 के दशक में विजय, माधवन, अजीत कुमार और प्रभास जैसे राइजिंग स्टार थे। उन्होंने तब्बू और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐश्वर्या राय के साथ इस फिल्म में दिखे थे अब्बास

अब्बास को ऐश्वर्या राय, तब्बू, अजीत कुमार और ममूटी के साथ फिल्म 'Kandukondain Kandukondain' में देखा गया था। कहा जाता है कि 2000 में आई यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट थी।

Image credits: Instagram
Hindi

यह एक गलती पड़ी अब्बास को भारी

बताया जाता है कि फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने का फैसला अब्बास को भारी पड़ा था। उन्होंने रजनीकांत की 'पदयप्पा' में विलेन और कमल हासन की 'हे राम' में सपोर्टिंग रोल किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सपोर्टिंग रोल तक सिमट गए अब्बास

तमिल फिल्मों में अब्बास का करियर सपोर्टिंग रोल तक सिमट गया। हिंदी में बिपाशा बसु के साथ वाली एक फिल्म अटक गई। 2002 में उनका करियर ढलान पर आ गया।

Image credits: Instagram
Hindi

फ़िल्में छोड़ न्यूजीलैंड चले गए थे अब्बास

बताया जाता है कि 2014 में अब्बास एक्टिंग छोड़ न्यूजीलैंड चले गए। लेकिन वहां कुछ गलत आर्थिक फैसलों ने उने दिवालिया कर दिया। पैसा कमाने के लिए उन्होंने वहां छोटे-मोटे काम किए।

Image credits: Instagram
Hindi

गुजारे के लिए अब्बास ने टॉयलेट तक साफ़ किए

रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड में गुजारा करने के लिए अब्बास कभी मैकेनिक बने तो कभी टैक्सी ड्राइवर। उन्होंने वहां टॉयलेट तक साफ़ किए। हालांकि, अब वे मोटिवेशनल स्पीकर बन चुके हैं।

Image credits: Instagram

नाक में नथनी, पहना लहंगा, जमकर नाचे Akshay Kumar, वायरल हुआ वीडियो

कार बेची, बंगला भी खाली किया, आमिर खान के भांजे का हो गया ऐसा हाल

2 मूवीज से 3000 Cr कमा इस हीरोइन ने मचाया गदर, फिर क्यों छोड़ी एक्टिंग

तलाक हुआ, पर नहीं टूटा इन कपल्स का रिश्ता, अब भी हैं एक-दूसरे के दोस्त