Hindi

तलाक हुआ, पर नहीं टूटा इन कपल्स का रिश्ता, अब भी हैं एक-दूसरे के दोस्त

Hindi

आमिर खान पूर्व पत्नी किरण राव संग कर रहे काम

आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव साथ में काम कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर किरण की फिल्म 'लापता लेडीज' को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

तलाक के बाद भी किरण राव संग काम पर बोले आमिर खान

एक हालिया इंटरव्यू में आमिर से किरण संग काम पर सवाल किया तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि डाइवोर्स हो जाता है तो आप फ़ौरन दुश्मन हो जाते हैं?"

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर-किरण के अलावा ये कपल भी तलाक के दोस्त हैं

आमिर खान-किरण राव ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिनका तलाक हो चुका है। लेकिन वे अब भी दोस्त बनकर एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहते हैं। डालें एक नजर...

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान- रीना दत्ता

आमिर खान किरण राव की तरह ही पहली पत्नी रीना दत्ता के दोस्त भी हैं। वैसे तो दोनों का रिश्ता 15 साल चला था। लेकिन तलाक के बाद भी वे गम-ख़ुशी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अनुराग कश्यप-कल्कि केकलां

2011 में अनुराग कश्यप-कल्कि केकलां की शादी हुई और 2015 में उनका तलाक हो गया। लेकिन दोनों के बीच दोस्ती कायम है। कल्कि अनुराग की बेटी आलिया की सगाई में भी शामिल हुई थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

फरहान अख्तर- अधुना भंभानी

2000 में फरहान अख्तर-अधुना भंभानी ने शादी की, 2017 में उनका तलाक हो गया। बेटियों शाक्या और अकिरा कीई खातिर दोनों अब भी दोस्त हैं और फैमिली गैदरिंग में साथ दिखाई देते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मलाइका अरोड़ा-अरबाज़ खान

1998 में अरबाज़ खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की और 2017 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, बेटे अरहान के लिए दोनों अक्सर साथ नज़र आते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋतिक रोशन-सुजैन खान

ऋतिक रोशन-सुजैन खान का रिश्ता 14 साल (2000-2014) चला। लेकिन दोनों अब भी दोस्त हैं। बेटों ऋहान और ऋदान की खातिर दोनों को अक्सर गैदरिंग करते देखा जा सकता है।

Image credits: Social Media
Hindi

रणवीर शौरी-कोंकणा सेन शर्मा

2010 में रणवीर-कोंकणा ने शादी की और 2020 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है हारून। बेटे की खातिर दोनों साथ होते हैं और इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को हमेशा चीयर करते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सैफ अली खान-अमृता सिंह

सैफ अली खान-अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई और 2004 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, बच्चों सारा और इब्राहिम की पैरेंट-टीचर मीटिंग में तलाक के बाद भी उन्हें अक्सर साथ देखा जाता था।

Image credits: Social Media

भारत रत्न मिलने पर नहीं थी खुश ! देश की सबसे बड़ी सिंगर को था ये मलाल

बदल गई 700 Cr की RAMAYAN में सीता का रोल करने वाली हीरोइन

भारत की सबसे बड़ी FLOP, लागत नहीं निकाल पाए सुपरस्टार्स, हीरो हुआ गायब

130 CR फीस, 2900 CR का मालिक, जैकी श्रॉफ के जूते साफ करता था ये एक्टर