आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव साथ में काम कर रहे हैं। बतौर डायरेक्टर किरण की फिल्म 'लापता लेडीज' को आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है।
एक हालिया इंटरव्यू में आमिर से किरण संग काम पर सवाल किया तो उन्होंने मजेदार जवाब देते हुए कहा, "ये कोई डॉक्टर ने कहा है कि डाइवोर्स हो जाता है तो आप फ़ौरन दुश्मन हो जाते हैं?"
आमिर खान-किरण राव ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कपल हैं, जिनका तलाक हो चुका है। लेकिन वे अब भी दोस्त बनकर एक-दूसरे का सपोर्ट करते रहते हैं। डालें एक नजर...
आमिर खान किरण राव की तरह ही पहली पत्नी रीना दत्ता के दोस्त भी हैं। वैसे तो दोनों का रिश्ता 15 साल चला था। लेकिन तलाक के बाद भी वे गम-ख़ुशी में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
2011 में अनुराग कश्यप-कल्कि केकलां की शादी हुई और 2015 में उनका तलाक हो गया। लेकिन दोनों के बीच दोस्ती कायम है। कल्कि अनुराग की बेटी आलिया की सगाई में भी शामिल हुई थीं।
2000 में फरहान अख्तर-अधुना भंभानी ने शादी की, 2017 में उनका तलाक हो गया। बेटियों शाक्या और अकिरा कीई खातिर दोनों अब भी दोस्त हैं और फैमिली गैदरिंग में साथ दिखाई देते हैं।
1998 में अरबाज़ खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की और 2017 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, बेटे अरहान के लिए दोनों अक्सर साथ नज़र आते हैं।
ऋतिक रोशन-सुजैन खान का रिश्ता 14 साल (2000-2014) चला। लेकिन दोनों अब भी दोस्त हैं। बेटों ऋहान और ऋदान की खातिर दोनों को अक्सर गैदरिंग करते देखा जा सकता है।
2010 में रणवीर-कोंकणा ने शादी की और 2020 में उनका तलाक हो गया। दोनों का एक बेटा है हारून। बेटे की खातिर दोनों साथ होते हैं और इसके अलावा दोनों एक-दूसरे को हमेशा चीयर करते हैं।
सैफ अली खान-अमृता सिंह की शादी 1991 में हुई और 2004 में उनका तलाक हो गया। हालांकि, बच्चों सारा और इब्राहिम की पैरेंट-टीचर मीटिंग में तलाक के बाद भी उन्हें अक्सर साथ देखा जाता था।