Hindi

भारत रत्न मिलने पर नहीं थी खुश ! देश की सबसे बड़ी सिंगर को था ये मलाल

Hindi

लता मंगेशकर ने हिंदी समेत कई भाषाओं में हजारों गानों में आवाज़ दी है।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकर को 2001 में भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिया गया था

Image credits: social media
Hindi

हृदयनाथ मंगेशकर ने बताया अनसुना सच

हृदयनाथ मंगेशकर ने लता दीदी को मिले भारत रत्न से जुड़ा किस्सा एक कार्यक्रम में शेयर किया था।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकरआखिर क्यों नहीं जताई भारत रत्न मिलने पर खुशी

हृदयनाथ मंगेशकर ने बताया था कि उनकी दीदी ने भारत रत्न मिलने पर जश्न नहीं मनाया था ।

Image credits: social media
Hindi

हृदयनाथ मंगेशकर को मिला अवार्ड

हृदयनाथ ने बताया था कि लता दीदी चाहती थीं कि वे  ( हृदयनाथ मंगेशकर) कोई अवार्ड जीते, उन्हें जब पद्मश्री देने का ऐलान हुआ था तो उन्हें बहुत खुशी हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकर को साल 1989 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया था ।

+

Image credits: social media
Hindi

1997 में लताजी को महाराष्ट्र भूषण, 2007 में लिजन ऑफ ऑनर दिया गया था ।

Image credits: social media
Hindi

लता मंगेशकर को साल 1969 में पद्म भूषण (Padma Bhushan) दिया गय़ा था।

Image credits: social media
Hindi

1999 में लता मंगेशकर पद्म विभूषण (Padma Vibhushan) से नवाजा गया था।

Image credits: social media

बदल गई 700 Cr की RAMAYAN में सीता का रोल करने वाली हीरोइन

भारत की सबसे बड़ी FLOP, लागत नहीं निकाल पाए सुपरस्टार्स, हीरो हुआ गायब

130 CR फीस, 2900 CR का मालिक, जैकी श्रॉफ के जूते साफ करता था ये एक्टर

ऐसा क्या किया ऐश्वर्या राय बच्चन ने सुलग गया सलमान खान के फैन्स का दिल