सलमान खान एक फिल्म में काम करने के लिए 100 करोड़ रुपये से भी ज्यादा फीस वसूलते हैं।
सलमान खान 100 करोड़ रुपये चार्ज करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर हैं । सुपरस्टार को सबसे रईस सेलिब्रिटी में शुमार किया जाता है ।
सलमान खान एक समय जैकी श्रॉफ की फिल्म 'फलक' में उनके सपोर्टर के रूप में काम किया था। वह फिल्म सेट पर उनके शूज और कपड़ों का भी ख्याल रखते थे।
जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे सलमान खान उनके पिता सलीम खान की फिल्म 'फलक' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करते थे।
सलमान खान साल 1998 की फिल्म 'फलक' की शूटिंग के दौरान मेरे कपड़ों और जूतों की केयर करते थे। वो मेरे छोटे भाई जैसा है।
जैकी ने बताया कि केसी बोकाड़िया के बहनोई ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दिया। 'मैंने प्यार किया' उन्हें स्टारडम तक ले गया था। मुझे लगता है कि मैंने उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाया।
सलमान खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी, जिसमें वह सपोर्टिंग रोल में नजर आये थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान पहले एक्टर हैं जिन्होंने अपनी फिल्म सुल्तान के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस ली थी। इस फिल्म में उनकी को- एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा थीं।
रिपोर्टस के मुताबिक साल 2017 में आई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए सलमान खान ने 130 करोड़ रुपये लिए हैं।
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे अमीर सेलिब्रिटी में शुमार किए जाते हैं । रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ करीब 2900 करोड़ रुपये है।
सलमान खान ने 'हम आपके हैं कौन', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान', 'किक' और 'एक था टाइगर' जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।