ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर लोगों को खूब पसंद आ रही है। शुरुआती 4 दिनों में फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई।
फाइटर ने एक हफ्ते में 146.5 करोड़ की कमाई की। वहीं अब ये फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में है। ऐसे में इसने दूसरे सोमवार को कुछ खास कमाई नहीं की।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइटर ने रिलीज के 12वें दिन यानी सेकंड मंडे को महज 3.35 करोड़ की कमाई की। ऐसे में फिल्म ने 12 दिनों में कुल 178.60 करोड़ का कलेक्शन किया।
फाइटर की कमाई में अब दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसने दुनियाभर में 306.16 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है।
ऐसे में फाइटर 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल 2024 की पहली फिल्म बन गई है। बता दें फिल्म में सभी कलाकारों की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।
फिल्म में ऋतिक और दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। सभी ने अपने किरदार को बहुत ही बखूबी से निभाया है।